Chhattisgarh Mahtari Vandan Scheme : छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा महिलाओं के लिए शुरु की गई ‘महतारी वंदन योजना’ की चौथी किस्त रीलीज कर दी गई है. राज्य की महिलाओं के कल्याण के लिए शुरु की गई इस स्कीम के तहत 70 लाख महिलाओं के बैंक खाते में सीधे एक एक हजार रुपये की राशि भेज दी गई है. दरअसल हाल ही में राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ने प्रदेश की महिलाओं से वादा किया था कि अगर उनकी सरकार बनी तो इस योजना के तहत राज्य की हर महिला के खाते में एक-एक हजार रूपए की राशि दी जायेगा. विष्णुदेव साय के नेतृत्व में बनी नई बीजेपी सरकार ने कामकाज शुरु करने के बाद महिलाओं के खाते में एक एक हजार रुपया ट्रांसफर करके अपना वादा पूरा किया है.
Chhattisgarh Mahtari Vandan Scheme : मई में जारी हुई थी तीसरी किस्त
महतारी वंदन योजना तहत राज्य सरकार हर महीने महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये जमा करती है. अप्रैल के महीने में सरकार ने दूसरी किस्त जारी की थी. छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी लोक कल्याणकारी योजनाओं के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए महतारी वंदन योजना क शुरुआत की थी, जिसके तहत राज्य की महिलाओं से वादा किया गया था कि हर महिला को एक साल में 12 हजार रुपये मदद की राशि के तौर पर दी जायेगी जिसके माध्यम से वो आत्मनिर्भर होने की दिशा में काम कर सकें. इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय की नई सरकार ने गठन के बाद 7 मार्च को पहली बार महिलाओ के खाते में एक हजार रुपये ट्रांसफर किये गये.
क्या है महतारी वंदन योजना,किन महिलाओं को मिलेगा लाभ
छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के कमजोर आय वर्ग से आने वाली महिलाओं की मदद के लिए इस योजना का शुरुआत की है.इस योजना के तहत आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को सरकार आर्थिक सहायता के रुप में हर साल 12 हजार रुपये देगी.
इस योजना का लाभ केवल छत्तीसगढ़ की मूल निवासी महिलाओं को ही मिलेगा .इसके लिए महिला की उम्र 1 जनवरी 2024 को कम से कम 21 साल होना जरुरी है.इस योजना के तहत विवाहिता, विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा हर तरह की महिलाओं के पात्र बनाया गया है.इस योजन का लाभ केवल उन महिलाओं को लाभ नहीं मिलेगा जो टैक्स देती हैं या सरकारी नौकरी करती हैं.