पटना : (अभिषेक झा, ब्यूरोचीफ) बिटिया के जन्म के बाद हाल ही में दिल्ली से वापस पटना पहुंचे डिप्टी सीएम और बिहार के स्वास्थ मंत्री तेजस्वी यादव (TEJASVI YADAV) शनिवार को मुजफ्फरपुर के अस्पताल के औचक निरीक्षण पर पहुंचे . सीतामढ़ी से पटना लौटने के दौरान अचानक तेजस्वी यादव (TEJASVI YADAV) मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच (SKMCH) पहुंचे. स्वास्थ्य मंत्री (TEJASVI YADAV) के औचक निरीक्षण पर आने से पूरा अस्पताल प्रशासन हड़बड़ाया गया. लोग इधर उधर भागने लगे.
अस्पताल में ना डॉक्टर ना स्टाफ
स्वास्थ मंत्री तेजस्वी यादव (TEJASVI YADAV) सीधे कांउटर पर पहुंचे, जहां कुछ नर्सेस दिखाई दीं. पूछने पर पता चला कि डाक्टर्स तो अस्पताल में मौजूद नहीं हैं. लगभग पूरा अस्पताल परिसर सिनियर मेडिकल स्टाफ से खाली था. खासकर डॉक्टर ऑन ड्यूटी से लेकर टेकनिशियन तक ..सब कुछ राम भरोसे . डिप्टी सीएम तेजस्वी (TEJASVI YADAV) ने अपना गुस्सा दिखाते हुए स्टॉफ से कहा कि सभी का नाम नोट कीजिये और जो लोग ड्यूटी पर तैनात नही है , उनपर कार्रवाई की कीजिये .
मुजफ्फरपुर के SKMCH अस्पताल का निरीक्षण करन पहुंचे बिहार के स्वास्थ मंत्री का नायक अंदाज, ड्यूटी से गायब डाक्टरों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया#Bihar @yadavtejashwi #BiharNews pic.twitter.com/nDoumiWvBj
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) April 30, 2023
अस्पताल में हर स्टेप पर लापरवाही का आलम
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अस्पताल के इमरजेंसी से लेकर बच्चा, बर्न वार्ड और आईसीयू तक का निरीक्षण किया, तेजस्वी यादव ने अस्पताल में मौजूद मरीजों से लेकर उनके तीमारदारों तक से बात की औऱ पाया कि हर स्टेप पर लापरवाही की इंतहा थी. दवाई से लेकर तमाम तरह की सुविधाओं के लिए मरीज परेशान नजर आये. डॉक्टरों के समय से अस्पताल ना आने से लकर दवाई और भोजन तक में अनियमितता और क्वालिटी की शिकायत मिली .इस पर स्वास्थ मंत्री जेतस्वी यादव ने अस्पताल अधीक्षक डॉ दीपक सिंह को 24 घंटे के भीतर पूरी रिपोर्ट देने का आदेश दिया है.
बिहार डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने आधीरात किया मुजफ्फरपुर के SKMCH अस्पताल का निरीक्षण,ड्यूटी से नदारत मिले डॉक्टर और स्टाफ#Bihar #BiharNews pic.twitter.com/kRPYrVDeQK
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) April 30, 2023
डिप्टी सीएम ने बताया कि अस्पताल में काफी कमियां मिली है. साफ-सफाई से लेकर बेड तक की समस्या दिखी है.अधीक्षक को सुधारने का आदेश दिया गया है.निरीक्षण के दौरान अधिकतर डॉक्टर ड्यूटी से गायब पाए गए.उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी. अधीक्षक पर उन्होंने कहा कि ये अभी नये आये हैं. इन्हें भी जानने-समझने का मौका मिलेगा. इसके बाद व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो कड़ी कार्रवाई होगी. इस दौरन डिप्टी सीएम के सरकार के कई मंत्री और मीनापुर विधायक व बोचहां विधायक भी मौजूद थे….