मधुबनी-अजय धारी सिंह,रिपोर्टर, बिहार के उप मुख्यमंत्री एवं राजद नेता तेजस्वी यादव Tejashwi Yadav 3 जनवरी को मधुबनी के झंझारपुर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करने पहुंचे. इस कार्यक्रम में जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने राम मंदिर का मुद्दा उठाया. इतना ही नहीं तेजस्वी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा.
Tejashwi Yadav ने कहा बीजेपी मोदी की कर रही है मार्केटिंग
तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री राम मंदिर की बात कर रहे हैं. राम मंदिर के बहाने भाजपा पीएम मोदी की मार्केटिंग कर रही है. भगवान राम को मोदी जी की जरूरत है क्या..? डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि भगवान राम चाहते तो हर जगह खुद नहीं बनवा लेते अपना महल , लेकिन मोदी जी इस तरह से दिखा रहे हैं कि राम भगवान को उन्होंने घर दे दिया. महल बनवा दिया, मंदिर बनवा दिया. ये सब बेकार की बातें हैं. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि ये कुछ नहीं है बस लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी राम मंदिर के बहाने अपनी और पीएम मोदी की मार्केटिंग कर रही है.
हम रोजगार की बात करते हैं-तेजस्वी यादव
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने लोगों से पूछा बीमार पड़ोगे तो अस्पताल जाओगे न? भूख लगेगी और मंदिर जाओगे तो खाना मिलेगा? वहां तो उल्टा दान मांग लेंगे आपसे. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी लड़ाई मोदी जी से नहीं है और न ही अमित शाह से,हम लोग मुद्दों की लड़ाई लड़ना चाहते हैं. हम रोजगार की बात करते हैं. वे लोग अपनी करतूतों को छिपाने के लिए ED-CBI भेजते हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि भगवान तो यही चाहते हैं कि सब लोग खुश रहें, सुखी रहें, संपन्न रहें. तो सुखी संपन्न खुश तो तब होंगे जब लोगों को नौकरी मिलेगी, शिक्षा की व्यवस्था होगी, चिकित्सा की व्यवस्था होगी.
तेजस्वी ने भाजपा को भी बनाया निशाना
बीजेपी में तो बनावटी लोग हैं. मोदी जी बनावटी और मिलावटी इंसान हैं. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक अनुभवी नेता हैं और यह बहुत अच्छा होगा अगर उन्हें INDIA गठबंधन का संयोजक बनाने का प्रस्ताव आए. हम बिहार में एक साथ आए जिसके बाद देश भर में भाजपा विरोधी दलों को एक साथ लाने का प्रयास किया गया, जिसकी परिणति इंडिया ब्लॉक के गठन के रूप में हुई. सीट-बंटवारे को लेकर तेजस्वी ने कहा की इस बारे में चिंता करने का कोई कारण नहीं है. इसे सुलझा लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-Cold wave के कारण बिहार के सरकारी स्कूलों का टाइम बदला, जाने अब कितने…