बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने एक बार फिर लालू यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव बीजेपी में आ भी जाए तो उन्हें क्लीन चिट नहीं दी जा सकती. सम्राट चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव जान ले कि लालू यादव बीजेपी की कृपा से मुख्यमंत्री बने थे. असल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष तेजस्वी यादव के उस बयान का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी में गुटबाजी है. वहां सांसद से लेकर राज्य स्तर के नेता इस दौड़ में लगे है कि पार्टी का नेता कौन है.
बीजेपी में है जुटबाजी-तेजस्वी यादव
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी को लेकर बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी में कई गुट है और वहां पार्टी का नेता कौन है इसको लेकर लड़ाई चल रही है.
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बीजेपी को लेकर बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी में कई गुट है और वहां पार्टी का नेता कौन है इसको लेकर लड़ाई चल रही है. #Bihar #BiharNews #TejashwiYadav #BJPbihar #Samarthchaudhary pic.twitter.com/LZm2wIXbaH
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 19, 2023
बीजेपी में मल्टीपर्पस नेता है-सम्राट चौधरी
बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के बीजेपी में गुटबाजी को लेकर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा है, बीजेपी में मल्टीपर्पस नेता है, आरजेडी की तरह नहीं कि एक मालिक बाकी नौकर.
बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के बीजेपी में गुटबाजी को लेकर दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा है, बीजेपी में मल्टीपर्पस नेता है, आरजेडी की तरह नहीं कि एक मालिक बाकी नौकर. #Bihar #BiharNews #BJPbihar #Samarthchaudhary #TejashwiYadav #RJD pic.twitter.com/125TAQfsYq
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 19, 2023
लालू को कोई क्लीनचिट नहीं दे सकता
बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने तेजस्वी यादव के लालू यादव के बीजेपी ज्वाइन करने पर क्लीनचिट मिल जाने वाले बयान पर भी जवाब दिया उन्होंने कहा कि लालू को कोई क्लीनचिट नहीं दे सकता. उन्होंने दावा भी किया कि लालू यादव को बीजेपी ने ही मुख्यमंत्री बनाया था.
बिहार बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के लालू यादव के बीजेपी ज्वाइन करने पर क्लीनचिट मिल जाने वाले बयान पर कहा कि लालू को कोई क्लीनचिट नहीं दे सकता. उन्होंने दावा किया कि लालू यादव को बीजेपी ने ही मुख्यमंत्री बनाया था.#Bihar #BiharNews #BJPbihar #Samarthchaudhary pic.twitter.com/Sy3jwnHzT4
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 19, 2023
असल में तेजस्वी यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष में लगातार तू-तू मैं-मैं हो रही है. सम्राट चौधरी लालू परिवार को लेकर काफी हमलावर है. उन्होंने तो ये तक कह दिया था कि लालू की हैसियत नहीं है कि वो मेरे पिता को सम्मान दे सकें.
ये भी पढ़ें- Caste census: गिरिराज सिंह का जाति गणना पर नया तर्क, कहा-‘हिंदुओं को जाति में…