Barbados Hurricanes, ICC World Cup 2024 :कैरेबियाई देश दक्षिण अफ्रिका के बारबाडोस में पिछले कई दिनों से तूफान और भारी बारिश की संभावना जताई जा रही थी. भारत और साउथ अफ्रीका के मैच के बीच भी भारी बारिश की संभावना जताई गई थी. मौसम का तूफान शनिवार को तो नहीं आया लेकिन भारतीय टीम ने तूफानी गेम खेल कर तबाही मचा दी.
Barbados Hurricanes : खतरनाक तूफान की चेतावनी, फ्लाइट्स कैंसिल
अब बारबाडोस में मौसम विभाग ने एक बार फिर चक्रवाती तूफान की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि यहां तूफान बेरिल के कारण जानलेवा हवाएं चलेगी.भारतीय टीम को बारबाडोस के अब तक निकल जाना था लेकिन फ्लाइट में देरी होने के कारण कैरेबियन टीम वहीं फंस गई है. बारबाडोस के एडम्स हवाई अड्डे से 1 जुलाई की 30 फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया है.
मंगलवार सुबह से पहले बारबाडोस से निकल पाने के आसार नहीं
भारतीय टीम T20 World Cup का मुकाबला जीतने के बाद अभी स्वदेश नहीं आ पाई है . भारतीय टीम अब वहां से निकलने की तैयारी में थी लेकिन बताया जा रहा है कि तूफान के कारण मंगलवार सुबह (भरतीय समय) से पहले वहां से निकल पाना संभव नहीं होगा.मौसम विभाग से मिल रही जानकारी के मुताबिक मंगलवार (भरतीय समय) से पहले कैरेबियाई द्वीप से भारतीय टीम का निकल पाना संभव नहीं होगा.
यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर के मुताबिक बेरिल तीसरी केटेगरी का सबसे बड़ा और भीषण तूफान है, जो एक जुलाई की रात करीब 2 बजे (IST) बारबाडोस से 180 किलोमीटर दूर 195 किलमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.
तूफान के कारण बारिश और बाढ़ की आशंका
मौसम विभाग के मुताबिक बारिश और तेज हवा के कारण बारबाडोस में बाढ़ आने की आशंका है. यहां चलने वाली हवायें अगले 12 घंटों में 215 किलोमीटर की रफ्तार से बहने लगेगी, जो बहद खतरनाक हो सकती है. राहत की बात है कि मौसम विभाग के मुताबिक जब तक तेज हवा तूफान में बदेलगी, तब तक बारबाडोस से आगे निकल जायेगी, यानी बारबाडोस तूफान के प्रभाव से बाहर निकल जायेगा.