Thursday, March 13, 2025

बाल बाल बची सनी लियोनी,इंफाल में सनी लियोनी के फैशन शो वैन्यू के पास ग्रैनेड धमाका

इंफाल

मनिपुर कीराजधानी इंफाल में शनिवार को एक बड़ा ग्रैनड धमाका हुआ है .ये धमाका एक फैशन शो वैन्यू से महज 100 मीटर की दूरी पर हुआ है. यहां होने वाले फैशन शो में बॉलिवुड एक्टर सनी लियोनी हिस्सा लेने पहुंचने वाली थी.

इंफाल के हफ्ता कांगजीबंग में  आज यानी शनिवार को एक फैशन शो वेन्यू के पास ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ. यहां होने वाले फैशन शो में एक्टर सनी लियोनी को हिस्सा लेना था. धमाका जोरदार था लेकिन पुलिस के मुताबिक कोई हताहत नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि विस्फोट के पीछे लोकल अंडरग्राउंड आतंकवादियों का हाथ हो सकता है. धमाका जिस जगह पर हुआ है वहां से मात्र 100 माटर की दूरी पर फैशन शो का वैन्यू है.

धमाके की जिम्मेदारी किसी उग्रवादी या आतंकी संगठन ने नहीं ली है. पोरोमपत पुलिस ने मामला दर्ज किया है . आपको बता दें कि मणिपुर के हथकरघा, खादी उत्पादों एवं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहां रविवार को एक फैशन शो के आयोजन की योजना थी,इसमें सनी लियोनी को शामिल होना था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news