Monday, December 23, 2024

हैवानियत की हद, Student ने बात करने से मना किया तो मार दी गोली

समस्तीपुर :  दिल्ली के साहिल का केस तो आप सब ने सुना होगा . उस हत्याकांड ने सबको झकझोर कर रख दिया था. दिन दहाड़े उसने अपनी प्रेमिका को जो ट्यूशन से लौट रही थी उसे चाकुओं से गोद दिया था. वैसा ही एक केस में समस्तीपुर से सामने आया है जहां ट्यूशन से लौट रही छात्रा Student को गोली मार दी गई . समस्तीपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Student ट्यूशन से लौट रही थी

बीते 23 जून को कोचिंग से वापस लौट रही छात्रा Student की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में एसआईटी ने 24 घंटे के अंदर हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इतना ही नहीं आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में इस्तेमाल पिस्टल के अलावा एक देसी पिस्टल, दो देसी कट्टा और अलग-अलग हथियारों में प्रयुक्त होने वाले 35 गोली, और पांच कार्टन विदेशी शराब बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के शिवनाथपुर वार्ड नंबर तीन के हरेकृष्ण सिंह के पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई है. पूछताछ में आरोपी कुंदन ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.

क्यों की Student की हत्या

पुलिस ने बताया कि कोमल Student और कुंदन के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था.  बीच में कुछ अनबन होने के बाद कोमल किसी दूसरे लड़के से बात करने लगी थी. जिसे कुंदन बर्दाश्त नहीं कर पाया और उसने गोली मारकर कोमल की हत्या कर दी. एसपी ने ये भी बताया कि आरोपी कुंदन का चाचा ललन सिंह एक शराब माफिया है और उसी ने कुंदन को घटना के लिए हथियार मुहैया कराया था.  वहीं ललन सिंह उर्फ लूल्हा और समीर भारती ऊर्फ पप्पू की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी छापेमारी कर रही है, उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. ललन सिंह के घर को तुरंत सील करने का निर्देश जारी किया गया है.  पुलिस का कहना है कि विभूतिपुर क्षेत्र में जो सफेदपोश माफिया संरक्षण दे रहे हैं, उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी. दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news