पटना, (अभिषेक झा, ब्यूरो चीफ), शुक्रवार का दिन पटना में सियासी हलचल के साथ शुरु हुआ. पहले खबर आई की जेडीयू ने अपने मंत्रियों और विधायकों को पटना में रहने के निर्देश दिए है. फिर आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव और तेजस्वी यादव सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात करने उनके आवास पहुंच गए. इस बीच बीजेपी ने भी अपने विधानमंडल दल की आपात बैठक बुला ली और अब शाम होते-होते राबड़ी देवी के घर ईडी भी पहुंच गई है. अब ये मात्र संयोग है या फिर बिहार में बड़े फेरबदल की तैयारी कहना अभी जल्दबाज़ी होगी. हलांकि हम पार्जिटी सुप्रीमों जितन राम मांझी के एक्स पर किए पोस्ट से तो ऐसा लगता है कि बिहार में एक बार फिर नीतीश कुमार पाला बदलने की तैयारी में हैं.
ईडी पहुंची राबड़ी देवी के घर
शुक्रवार (19 जनवरी) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) का एक अधिकारी आरजेडी चीफ रबड़ी देवी के आवास पर पहुंचे. अधिकारी के हाथ में पीले रंग का लिफाफा था. लिफाफा रिसीव करा अधिकारी फौरन ही लौट गए. ऐसा कहा जा रहा है कि ईडी ने लालू यादव को समन जारी किया है. ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जांच के लिए लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव को समन जारी किया है. समन में दोनों को इस महीने के अंत में पटना कार्यालय में हाज़िर होने के लिए कहा गया है.
शुक्रवार को केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ED ) का अधिकारी पीले रंग के लिफाफे में कुछ कागजात लेकर राबड़ी देवी के पहुंचे थे. सूत्रों के मुताबिक ईडी ने लालू यादव और तेजस्वी यादव को महीने के अंत में पटना कार्यालय में पेश होने का नोटिस दिया है. #LaluYadav #TejashwiYadav #ED #Bihar pic.twitter.com/q0z6iLiHWe
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 19, 2024
वैसे इस महीने की शुरुआत में, ईडी ने रेलवे में नौकरी के लिए जमीन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अपना पहला आरोप पत्र दायर किया था. जिसमें राबड़ी देवी और उनकी सांसद बेटी मीसा भारती का नाम शामिल था.
ये भी पढ़ें-BJP Meeting: विधानमंडल दल की बैठक में नीतीश के लिए नरमी बरतने की दी…