Destroyer Salman Khan: सलमान खान यानी बॉलीवुड का सुलतान. जिसे कई लोग गॉड फादर मानते हैं. तो कई लोग करियर पर फुल स्टॉप लगाने वाला दुश्मन. शायद इसीलिए शाहरुख़ खान से लेकर बॉलीवुड के बड़े बड़े धुरंधर तक, सलमान से टकराने का ख्वाब सपने में भी नहीं देखते. तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं वो किस्से जिसकी वजह से सलमान का असली चेहरा आपके सामने आजायेगा. सलमान को वैसे तो लोग दिल का अच्छा इंसान मानते हैं लेकिन उनका गुस्सा कई लोगों की ज़िन्दगी बर्बाद कर चूका है.
सलमान खान को बॉलीवुड का सबसे पॉवरफुल खान स्टार कहा जाता है. कई लोग तो सलमान की ताकत की असली वजह उनका अंडरवर्ल्ड कनेक्शन भी मानते हैं. जी हाँ सलमान खान संजय दत्त और ना जाने कितने स्टार्स डी गैंग के चाहते रह चूके हैं. सलमान खान पर कई दफा आरोप लगा है कि वो जिसे नापसंद करते हैं, उसके करियर को बर्बाद करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा देते हैं. इसमें कई नए कलाकार थे तो कई सुपरस्टार्स के बेटे. तो चलिए देखते हैं कि कौन-कौन सेलेब्स उन पर ऐसे आरोप लगा चुका है.
जॉन अब्राहम
सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड के हल्क कहे जाने वाले जॉन अब्राहम की साल 2006 में एक कॉन्सर्ट में जॉन और सलमान खान के बीच बहस हुई थी. फिल्म ‘बाबुल’ के सेट पर सलमान खान और जॉन अब्राहम के बीच तीखी बहस हुई थी. कई लोगों का कहना है स्टेज पर उनके बीच हाथापाई भी हुई थी. इसके बाद दबी जुबान में लोग कहते थे कि कई फिल्मों से जॉन को हटवाने के पीछे सलमान का ही हाथ रहा है. यहाँ तक कि कटरीना को लेकर भी जॉन और सलमान में लड़ाई हो चुकी है. फिल्म नई यॉर्क में जॉन ने सलामन की एक्स गिर्ल्फ्रेंड को हटाने की बहुत कोशिश की थी हालाँकि इस पर सफाई देते हुए जॉन ने आपकी अदालत में कहा था कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया. जिसके बाद सलमान और जॉन को काफी वक्त बाद बिग्ग बॉस के शो पर देखा गया.
ऐश्वर्या राय बच्चन
फिर बात करते हैं सलामन के लिए कभी मोहब्बत लुटाने वाली और अब बच्चन परिवार की बहु ऐश्वर्या राय बच्चन की जब सलमान के टॉर्चर्स से तंग आकर मीडिया में ऐश्वर्या ने सलमान के खिलाफ अपनी आवाज उठाई थी तो उसके बाद कई फिल्मों के सेट पर जाकर सलमान उनके साथ बदतमीजी करते हुए भी पकड़े गए थे. इस वाकये के बाद कई प्रोड्यूसर्स और डायरेक्टर्स ने ऐश के साथ काम करने से इंकार कर दिया था. जिसके बाद ऐश्वर्या ने काफी वक्त तक फिल्मों में काम नहीं किया.
प्रियंका चोपड़ा
तीसरे नंबर पर आती है बॉलीवुड की देसी गर्ल जो अब हॉलीवुड जा चुकी है. वहां हमारे देश को गर्व महसूस करा रही है. कहा जाता है प्रियंका के देश छोड़कर जाने और हॉलीवुड में काम करने की वजह बॉलीवुड का B गैंग है. जिसका सरगना सलमान को माना जाता है. इस गैंग का राज़ सुशांत सिंह की मौत के बाद खुला था. जब करण जोहर सलमान खान और शाहरुख़ खान का लोगों ने बॉयकॉट करना शुरू किया था. बॉलीवुड छोड़कर जाने को लेकर प्रियंका ने हालही में एक इंटरव्यू में कई बड़े खुलासे किये थे. जिसकी एक झलक ये रही.
सलमान और प्रियंका की तकरार भारत फिल्म में भी देखने को मिली जब प्रियंका ने फिल्म करने से मना कर दिया था और इसके बाद सलमान ने कटरीना को उसमे कास्ट किया। कई सूत्रों का कहना है कि प्रियंका के भारत छोड़ने के लिए सलमान ने ही उन्हें मजबूर किया ताकि वो कटरीना को उसमें ला सके.
अरिजीत सिंह
अगला नंबर है टूटे दिलों को अपने संगीत से फिर जोड़ने वाले अरिजीत सिंह. एक शो के दौरान अरिजीत सिंह और सलमान के बीच हुई झड़प किसने नहीं देखी. अरिजीत सिंह ने सलमान खान को लेकर कहा था कि उन्होंने जबरदस्ती अपनी फिल्म से उनका गाना निकाल दिया है. इसके बाद सलमान ने अरिजीत को कभी नहीं माफ किया और कई फिल्मों से उनका काम भी छीन लिया. जिसका सबसे बड़ा उद्धरण रहा सुलतान का जग घूमया. ये गाना अरिजीत पहले ही गए चुके थे. लेकिन सलमान ने उन्हें आउट कर वो गाना रहत फ़तेह अली खान से गवाया. कुछ वक्त बाद अरिजीत ने सलमान से ट्विटर पर सरेआम माफ़ी मांगी. लेकिन लगता नहीं कि सलमान ने उन्हें माफ़ किया हो. वैसे तो अरिजीत के आलावा भी कई सिंगर्स ऐसे रहे हैं. जिन्होंने इन डायरेक्टली सलमान शाहरुख़ जैसे खान गैंग पर उनका करियर ख़त्म करने के आरोप लगाए हो फिर बात चाहे अमित अभिजीत भटाचार्य की हो. देश छोड़ चुके सोनू निगम की हो जिन्होंने बाकायदा एक वीडियो जारी करके साफ कहा था कि सलमान खान ने उनके करियर पर लात मारने की पूरी कोशिश की थी.
कटरीना कैफ और रणबीर कपूर
अब बारी आती है कटरीना कैफ की जी हाँ सलमान खान का साथ छोड़कर जब कटरीना कैफ ने रणबीर कपूर का हाथ थामा था तब उनके करियर की रफ्तार भी धीमी पड़ गई थी। इसके पीछे सलमान खान का ही हाथ बताया जाता है। जिसके बाद कटरीना समेत रणबीर को भी फिल्मे मिलनी कम हो गई। और दोनों की कहानी पटरी पर तब आई जब वो अलग होकर अपने अपने रास्तों पर निकल गए। कई लोग कहते हैं कटरीना और रणबीर की शादी होने वाली थी लेकिन करियर के लिए दोनों को अलग होना पड़ा।
जिया खान
अब नाम आता है इस दुनिया को छोड़ चुकी जिया खान का. जिया खान के निधन के बाद उनकी मां ने मीडिया में कहा था कि सलमान खान की वजह से ही सूरज पंचोली इस केस से बचकर निकल गया। साथ ही उनका ये भी कहना था कि जिया खान के करियर में रोड़े डालने वाले भी सलमान खान ही थे। अब ये कितना सच है ये हम नहीं कह सकते हैं.
सुशांत सिंह राजपूत
इसके बाद नाम आता है लाखों दिलों की धड़कन रहे और हम सब को छोड़कर जा चुके सुशांत सिंह राजपूत का सुशांत सिंह राजपूत को मेंटल हैरेस करने के आरोप सलमान खान के कई बार लगे हैं। सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद लोगों ने उनको बायकॉट करने का फैसला लिया था. जिसकी वजह से सलमान की कुछ फिल्में लगातार फ्लॉप भी हुई.
गोविंदा
इसके बाद नाम है कॉमेडी किंग गोविंदा का जी हां आप भी सोच रहे होंगे की गोविंदा की कितने वक्त से कोई फिल्म नहीं आई. दरअसल इसका दर्द उन्होंने मीडिया के सामने बया किया था. उन्होंने बताया था कि कैसे कुछ पॉवरफुल लोग उनकी फिल्म रिलीज़ नहीं होने दे रहे. फिल्म रिलीज़ के दो से तीन दिन बाद ही उनकी अच्छी अच्छी फिल्मों को थिएटर से उतार दिया जाता है. लेकिन यहां सवाल उठता है वो पॉवरफुल लोग कौन थे सलमान से ज्यादा बॉलीवुड में कौन पॉवरफुल है.
विवेक ओबेरॉय
इसके आलावा एक नाम जिसके बिना ये लिस्ट कभी पूरी नहीं हो सकती वो है विवेक ओबेरॉय ऐश्वर्य के प्यार में विवेक का सलमान के खिलाफ वो एलान जुंग कौन भूल सकता है. जब रातों रात विवेक कुछ वक्त के लिए ट्रेंडिंग टॉपिक बन गए थे. लेकिन कुछ वक्त बाद सलमान से दुश्मनी के चलते एक्टर्स डायरेक्टर्स ने विवेक के साथ काम करना बंद कर दिया. यहाँ तक की सलमान भी कई मौकों पर विवेक के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर चुके हैं. वहीं दूसरी तरफ अपनी भूल को सुधारते हुए विवेक ने कई बार सलमान से माफ़ी मांगी लेकिन सलमान का गुस्सा शांत नहीं हुआ. जिसके बाद थक हार के विवेक को चुनिंदा फिल्मों के बाद साउथ इंडस्ट्री में जाना पड़ा. जहाँ आज विवेक काफी नाम कमा चुके हैं. इसके अलावा भी कई नाम है.
अभिनव कश्यप और ज़ुबैर खान
ये लिस्ट बहुत लम्बी है फिर बात चाहे दबंग 2 के डायरेक्टर अभिनव कश्यप हो. जिन्हे सलमान ने फिल्म से निकाल दिया. जिसके बाद अभिनव ने सलामना पर बुली करने का और उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. या फिर बिगबॉस कंटेस्टेंट ज़ुबैर खान हो इनके अलावा भी कई कलाकार ऐसे है जो आज सिर्फ सलमान खान की वजह से गुमनामी की ज़िन्दगी जी रहे हैं.