Thursday, December 19, 2024

सपा का प्रतिनिधिमंडल आज जायेगा संभल,अखिलेश यादव को सौंपेंगे ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट

SP Delegation Sambhal :  संभल में भारी बवाल के  बाद अब समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल आज संभल जाने की तैय़ारी में हैं. समाजवादी पार्टी  के इस प्रतिनिधि मंडल में 15 सदस्य होंगे. ये प्रतिनिधिमंडल संभल के  शाही जामा मस्जिद परिसर में और आस पास भड़की हिंसा के बारे में जानकारी जुटायेगा.

SP Delegation Sambhal
SP Delegation Sambhal

SP Delegation Sambhal : शनिवार को रहेगा निषेधाज्ञा लागू 

सपा के प्रतिनिधिमंडल के आने की सूचना के बीच   प्रशासन का तरफ से कहा गया है कि शनिवार को पूरे इलाके में निषेधाज्ञा लागू रहेगी, इसलिए किसी बाहरी व्यक्ति को यहां आने की अनुमति नही होगी.  यानी कि एक तरफ समाजवादी पार्टी का डेलिगेशन संभल में घुसने की कोशिश करेगी, नहीं धुसने दिया गया को प्रतिनिधि मंडल शहर के बाहर ही धरने पर बैठ सकते हैं. दूसरी तरफ अगर किसी ने जबर्दस्ती घुसने की कोशिश किया तो प्रशासन उसे अपने तरीके से निबटने के लिए तैयार है.

सपा का प्रतिनिधिमंडल ग्राउंड जीरो से जुटायेगा रिपोर्ट 

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने बताया कि पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी केइस प्रतिनिधि मंडल को शनिवार के दिन संभल भेजने का फैसल किया गया है. से प्रतिनिधि मंडल इलाके मे जाकर हिंसा के बारे में पूरी जानकारी जुटायेंगे, फिर उस जानकारी को पार्टी प्रमुख को सौंपेंगे.

सपा के प्रतिनिधि मंडल में कौन- कौन शामिल ? 

समाजवादी पार्टी की तऱफ से संभल जाने के लिए जिन्हें चुना गया है, उनमें विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय, विधान परिषद में विपक्ष के नेता लाल बिहारी यादव, सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, सांसद जियाउर रहमान बर्क, हरेंद्र मलिक, रुचि वीरा, इकरा हसन और नीरज मौर्य शामिल हैं. विधायक कमाल अख्तर, नवाब इकबाल महमूद, रविदास मेहरोत्रा और पिंकी सिंह यादव भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news