Tuesday, December 24, 2024

Budget: बजट पर बोली मायावती-मिडिल क्लास लोवर मिडिल क्लास बन गया, अखिलेश ने कहा बजट सिर्फ चंद लोगों के फायदे के लिए

बुधवार को पेश वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के आम बजट 2023-24 को बीएसपी सुप्रीमों ने झूठी उम्मीदें देने वाला बताया है. मायावती ने कहा भारत का मिडिल क्लास महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी आदि की मार के कारण लोवर मिडिल क्लास बन गया. वहीं उत्तर प्रदेश की दूसरी बड़ी पार्टी एसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ने अपना दसवां बजट पेश किया है लेकिन उसने जनता को जब पहले नहीं कुछ दिया तो अब क्या देगी.

मिडिल क्लास लोवर मिडिल क्लास बन गया-मायावती

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने केंद्रीय बजट पर ट्विटर के ज़रिए प्रक्रिया दी. मायावती ने ट्वीट किया कि “देश में पहले की तरह पिछले 9 वर्षों में भी केन्द्र सरकार के बजट आते-जाते रहे जिसमें घोषणाओं, वादों, दावों व उम्मीदों की बरसात की जाती रही, किन्तु वे सब बेमानी हो गए जब भारत का मिडिल क्लास महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी आदि की मार के कारण लोवर मिडिल क्लास बन गया, अति-दुखद.”

एक के बाद एक किए गए अपने ट्वीट में मायावती ने सरकार को सिर्फ वादा करने वाला बताया, कहा वादों का क्या होता है कोई नहीं बताता.
“इस वर्ष का बजट भी कोई ज्यादा अलग नहीं. पिछले साल की कमियाँ कोई सरकार नहीं बताती और नए वादों की फिर से झड़ी लगा देती है जबकि जमीनी हकीकत में 100 करोड़ से अधिक जनता का जीवन वैसे ही दाव पर लगा रहता है जैसे पहले था. लोग उम्मीदों के सहारे जीते हैं, लेकिन झूठी उम्मीदें क्यों? “
मायावती ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार को असली भारत की फिक्र ही नहीं है.
“सरकार की संकीर्ण नीतियों व गलत सोच का सर्वाधिक दुष्प्रभाव उन करोड़ों गरीबों किसानों व अन्य मेहनतकश लोगों के जीवन पर पड़ता है जो ग्रामीण भारत से जुड़े हैं और असली भारत कहलाते हैं. सरकार उनके आत्म-सम्मान व आत्मनिर्भरता पर ध्यान दे ताकि आमजन की जेब भरे व देश विकसित हो.”
अपने कुल चार ट्वीट के ज़रिए मायावती ने मोदी सरकार के बजट को सिरे से खारिज कर दिया.

“केन्द्र जब भी योजना लाभार्थियों के आँकड़ों की बात करे तो उसे जरूर याद रखना चाहिए कि भारत लगभग 130 करोड़ गरीबों, मजदूरों, वंचितों, किसानों आदि का विशाल देश है जो अपने अमृतकाल को तरस रहे हैं. उनके लिए बातें ज्यादा हैं. बजट पार्टी से ज्यादा देश के लिए हो तो बेहतर”

बीजेपी का बजट महंगाई और बेरोज़गारी बढ़ाता है: अखिलेश यादव

वहीं समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बजट सिर्फ चंद लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए बनता है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा-“ भाजपा अपने बजट का दशक पूरा कर रही है पर जब जनता को पहले कुछ न दिया तो अब क्या देगी. भाजपाई बजट महंगाई व बेरोज़गारी को और बढ़ाता है. किसान, मज़दूर, युवा, महिला, नौकरीपेशा, व्यापारी वर्ग में इससे आशा नहीं निराशा बढ़ती है क्योंकि ये चंद बड़े लोगों को ही लाभ पहुँचाने के लिए बनता है.”

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news