अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी आने वाली फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग असम में शुरु कर दी है. इस फिल्म का निर्देशन कंगना खुद कर रही है. शूटिंग शुरु करने की तस्वीर कंगना ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
इस फिल्म के लिए कंगना लंबे समय से तैयारी कर रही थी. इसकी शूटिंग के सिलसिले में हाल ही में कंगना ने असम के सीएम हेमंत विश्वसरमा से मुलाकात की थी .इसके बाद राज्य के अलग अलग हिस्सों में शूटिंग के लिए जगहों की पहचान की गई है.काजीरंगा और कार्बी आंगलोंग जैसे स्थानों पर इस फिल्म की शूटिंग होगी.
फिल्म इंमरजेंसी में कंगना खुद मुख्य भूमिका निभा रही हैं, औऱ इसका निर्देशन भी कर रही है. कंगना ने अपने शूटिंग की तस्वीर एक मजेदार कैप्शन के साथ शेयर किया है ‘असम में रात रात की शिफ्ट
कंगना रनौत की ये फिल्म 1975 में इंदिरा गांधी द्वारा लगाई गई इमरजेंसी पर आधारित है. इस फिल्म में कंगना पूर्व भारतीय प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आयेगी.
फिल्म में अनुपम खेर जयप्रकाश नारायण,श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी,महिमा चौधरी लेखिका पुपुल जयकर और मिलिंद सोमन सैम मानिक शॉ के किरदार में नजर आयेंगे.
कंगना रानौत इस फिल्म में एक्टिंग ,निर्देशन के साथ साथ इसे प्रोड्यूस भी कर रही है