Friday, March 14, 2025

Sheikhpura: सड़क हादसे में किशोर की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

शेखपुरा (रिपोर्टर रविशंकर कुमार) सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरा (Sheikhpura) चेवाड़ा सड़क मार्ग पर एक 13 वर्षीय किशोर को घायल अवस्था में एक ई रिक्शा चालक द्वारा लाया गया. जिसे जाँच के उपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के करीब 1 घंटे के बाद मृतक के परिजनों को मोबाइल के माध्यम से घटना की सूचना मिली.

Sheikhpura
Sheikhpura

इसके पश्चात मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक की पहचान नगर परिषद के गोल्डन चौक निवासी सरवन कुमार साव के 13 वर्षीय पुत्र रोबी कुमार उर्फ शांतनु के रूप में हुई. वही सरदार अस्पताल पहुंचे मृतक की मां एवं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. मृतक दो भाइयों में छोटा था.

Sheikhpura: मृतक के पिता ने बताया पूरा मामला

घटना के संबंध में मृतक के पिता श्रवण कुमार साव ने बताया कि मृतक दोपहर 12 बजे के बाद खाना खाने के बाद घर से निकला. जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटा तो उसके मोबाइल पर फोन किया तो किसी अज्ञात शख्स ने फोन उठाया और बताया कि आपके पुत्र के साथ दुर्घटना हो गई है. आप सदर अस्पताल पहुंचे. जब हम लोग यहां पहुंचे तो वह मृत अवस्था में मिला.

ये भी पढ़ें: RJD Vs JDU: लालू की कृपा से सीएम बने हैं नीतीश, आरजेडी विधायक ने कहा गठबंधन में आरजेडी बड़ा भाई, तेजस्वी कोई ऐरा गैरा नत्थू खैरा नहीं

वहीं मृतक के बड़े भाई राजकुमार ने बताया कि वह शेखपुरा के ही एक निजी विद्यालय में आठवीं का छात्र था और वह इस विद्यालय में पढ़ने वाले नवमी के छात्र से मिलने चेवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत चकंदरा गांव जा रहा था. उन्होंने बताया कि जो ई रिक्शा वाला इसको सदर अस्पताल छोड़कर भाग गया. उसका वाहन ही दुर्घटनाग्रस्त हुआ था और वह राहगिरो के दबाव में अस्पताल तक पहुंचाने आया था. जिसकी पुष्टि साथ आए दो बाइक सवारों ने की थी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news