Shakeel Ahmed Khan : बिहार में कटिहार से कांग्रेस पार्टी के विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के घर से एक बेहद दुखी करने वाली खबर आई है. उनका 18 साल का एकलौता बेटा अयान अपने सरकारी आवास में फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला है. लोगों को जब जब तक जानकारी मिली उसकी मौत हो चुकी थी.

खबर सुनते ही जान पहचान के लोग मौके पर पहुंचे . भाजपा के नेता शहनवाज हुसैन ने मीडिया को बताया कि अयान बिल्कुल ठीक था. पढने में भी अच्छा था. रात में खाना पीना खाकर अपनी मां से मिला .सब कुछ ठीक था. फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि उसने ऐसा किया, इसके बारे मे फिलहाल कोई कुछ बताने का हालत में नहीं हैं. पिता शकील अहमद खान फिलहाल पटना में नहीं हैं लेकिन उनके परिजन और हितैषी मौके पर पहुंच रहे हैं.

कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान सचिवालय थाना क्षेत्र सरकारी आवास में रहते है. घटना उनके फ्लैट पर ही हुई है. मामले का पता लगते हू पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे और एफएसएल की टीम को छानबीन के लिए बुलाया गया.
घटना के बारे में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने भी लिखा है कि “अत्यंत दुखद सूचना से मर्माहत हूं. मेरे मित्र डॉ. शकील अहमद खान साहब के इकलौते बेटे का असामयिक निधन हो गया. मेरी पूरी संवेदना शकील भाई और उनके परिजनों के साथ है. लेकिन एक पिता-माता के लिए ढांढस के कोई शब्द नहीं है मेरे पास. अल्लाह ईश्वर.”
घटना का जानकारी सामने ने के बाद से लगातार ये सवाल उठ रहे हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ होगा कि एक मेहनती और होनहार स्टूडेंट को अपनी परीक्षा से ठीक पहले ऐसा करना पड़ा. अयान के एक दोस्त उमैर खान ने बताया कि अयान एक हंसमुख लड़का था, सबसे अच्छी तरह से मिलता जुलता भी था.दसवीं बोर्ड में उसे 95 प्रतिशत मार्क्स मिले थे. फिरपता नहीं ऐसा क्या हो गया . उमेर का कहना है कि उसे नहीं लगता है कि अयान ने सुसाइड किया है.
फिलहाल पुलिस इसे आत्महत्या का केस मान रही है , लेकिन हर एंगल से जांच जारी है.