Thursday, December 26, 2024

film Love & War में होगी Shah Rukh Khan की एंट्री, स्पेशल कैमियो करते नजर आयेंगे सुपर स्टार 

Shah Rukh Khan  :  शाहरुख खान के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है..काफी दिनों से अगर आपने अपने फेवरेट स्टार को बिग स्क्रीन पर नहीं देखा है तो अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है. शाहरुख खान जल्द ही रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की फिल्म लव एंड वार (Love & War)  में नजर आने वाले हैं.

Shah Rukh Khan और संजय लीला भंसाली की हुई बैठक 

खबर है कि शाहरुख खान संजय लीला भंसाली की इस फिल्म का हिस्सा बनने वाले हैं. फिल्म में शाहरुख खान का रणबीर कपूर के साथ एक स्पेशल सीक्वेंस होगा. जिसको लेकर हाल ही में शाहरुख खान और संजय लीला भंसाली के बीच मीटिंग हुई. मीटिंग में तय हुआ कि शाहरुख खान इस फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं.

(फोटो – सोशल मीडिया )

Ranbir Kapoor is too 'inhibited' to make first move, Shah Rukh Khan has the  'confidence' to reach out and talk; Imtiaz Ali highlights differences  between the two stars | Bollywood News -

20 मार्च 2026 को रिलीज होगी फिल्म 

एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक चलता है तो शाहरुख खान  जनवरी 2025 में इस फिल्म Love and War  के लिए कैमियो शूट करेंगे. शाहरुख के किरदार की एंट्री फिल्म के सेकंड हाफ में होगी, जहां वो रणबीर को समझाते नजर आयेंगे. कहा जा रहा है कि शाहरुख खान और रणबीर कपूर के बीच ये एक इंटेंस सीन होने वाला है . फिल्म लव एंड वॉर 20 मार्च 2026 को थिएटर में रिलीज होगी.

फिल्म लव एंड वॉर में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट एक साथ नजर आयेंगे. इन दिनों फिल्म की शूटिंग जोर शोर से चल रही है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news