lathicharge on BPSC candidates: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को पटना में बिहार लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज के लिए नीतीश सरकार की आलोचना की. 13 दिसंबर की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर BPSC अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे जब पुलिस ने लाठीचार्ज किया.
अपनी नाकामी छिपाने के लिए युवाओं पर लाठीचार्ज करा रही है सरकार-राहुल गांधी
राहुल ने एक्स पर लाठी चार्ज के वीडियो के साथ एक पोस्ट लिख नीतीश सरकार पर आरोप लगाया कि वो अपनी नाकामी छिपाने के लिए युवाओं पर लाठीचार्ज करा रही है. राहुल ने लिखा, “मैंने संसद में कहा था कि जिस तरह एकलव्य का अंगूठा कटवाया गया था उसी तरह पेपर लीक करवाकर युवाओं का अंगूठा काटा जाता है. इसका ताज़ा उदाहरण बिहार है. BPSC अभ्यार्थी पेपर लीक के ख़िलाफ़ आवाज़ उठा रहे हैं और एग्जाम को रद्द करने की मांग कर रहे हैं. लेकिन NDA की सरकार अपनी नाकामी को छुपाने के लिए उल्टा छात्रों पर ही लाठी चार्ज करवा रही है.“
मैंने संसद में कहा था कि जिस तरह एकलव्य का अंगूठा कटवाया गया था उसी तरह पेपर लीक करवाकर युवाओं का अंगूठा काटा जाता है।
इसका ताज़ा उदाहरण बिहार है। BPSC अभ्यार्थी पेपर लीक के ख़िलाफ़ आवाज़ उठा रहे हैं और एग्जाम को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।
लेकिन NDA की सरकार अपनी नाकामी को… pic.twitter.com/tJLFzT7GPh
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 26, 2024
हम उनके साथ हैं और उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ेंगे-राहुल गांधी
प्रदर्शनकारियों छात्रों का समर्थन करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “यह बेहद शर्मनाक और निंदनीय है. छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम उनके साथ हैं और उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ेंगे.“
बुधवार को हुए lathicharge on BPSC candidates
पुलिस ने बुधवार की घटना के सिलसिले में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. वहीं प्रदर्शनकारियों ने दावा किया कि लाठीचार्ज में कई BPSC अभ्यर्थी घायल हुए हैं, जिसे पुलिस ने नकार दिया. BPSC अभ्यर्थियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई के वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों को महिलाओं सहित प्रदर्शनकारियों का पीछा करते और उनकी पिटाई करते हुए दिखाया गया. प्रदर्शनकारियों को बीपीएससी अधिकारियों के खिलाफ नारे लगाते और 13 दिसंबर को होने वाली संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग करते देखा गया. नौकरी के इच्छुक उम्मीदवार बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं और आयोग से जल्द से जल्द परीक्षा की नई तारीख घोषित करने का अनुरोध किया है.
ये भी पढ़ें-Belgaum CWC में लगे भारत के विकृत मानचित्र पर बोली बीजेपी- क्या यह सोरोस सीक्रेट सर्विस की ओर से आ रहा है?