Friday, March 14, 2025

Saryu Rai :जेडीयू में शामिल हुए झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय,पटना में ली पार्टी की सदस्यता

Saryu Rai: जमशेदपुर पूर्व से निर्दलीय विधायक सरयू राय रविवार को जनता दल यूनाईटेड में शामिल हो गये. हाल ही में सरयू राय ने पटना आकर सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की थी. सरयू राय और नीतीश कुमार पुराने दोस्त हैं. सरयू राय ने रविवार को पटना में जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के आवास पर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.संजय झा ने सोशल मीडिया पर तस्वीरे साझा कर इसके बार में जानकारी दी. संजय झा ने एक्स पर लिखा…..

Saryu Rai के जदयू में आने से पार्टी को मिलेगा फायदा ?

संजय झा ने सोशल मीडिया एक्स पर सरयू राय के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरयू राय का सीएम नीतीश कुमार के साथ  दशकों से संबंध रहा है. सरयू राय के पार्टी में आने से झारखंड में जदयू को काफी मजबूती मिलेगी. सरयू राय को पार्टी में शामिल कराने के समय बिहार सरकार के कई कई वरिष्ठ मंत्री जैसे अशोक चौधरी, श्रवण कुमार, झारखंड जेडीयू के अध्यक्ष खीरू महतो और विधानपार्षद संजय गांधी मौजूद थे.

सरयू राय कौन हैं ?

सरयू राय पिछले कुछ दिनों से विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार और झारखंड में चर्चा में रहे हैं. सरयू राय 2014 में झारखंड की भाजपा सरकार में  मंत्री बने थे. 2019 आते आते उन्होंने विधानसभा चुनाव के पहले ही भाजपा से दूरी बना ली और 2019 में जमदेशपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ा . सरयू राय ने निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए  प्रदेश के तत्कालीन सीएम रघुवर दास को हराया. मौजूदा मुख्यमंत्री को हराने के बाद सरयू राय का कद कफी बढ़ गया . उन्होंने भाजपा से बाहर आकर अपनी राजनीतिक पार्टी भारतीय जन मोर्चा पार्टी बनायी. सरयू राय संयुक्त बिहार में बिहार विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news