Monday, December 23, 2024

SARGUJA:20 करोड़ की लागत से चमकेगी छत्तीसगढ की 56 सड़कें.भूपेश बघेल सरकार का एलान

रायपुर

छत्तीसगढ़ में रायपुर की सड़कों को देख कोई कह नहीं सकता है कि इस शहर से बाहर जाते ही आपको गडढ़ों और टूटू फूटी सड़को के दीदार करने होंगे. खासकर सरगुजा में ग्रामीण लगातार सरकार से मांग कर रहे थे कि उनके इलाके की सड़कों को ठीक किया जाये. ग्रामीणों की लगातार मांग के बाद प्रशासन ने अब सरगुजा की छप्पन सड़कों के मरम्मत करने और जहां सड़क नही है वहां सड़क बनाने के आदेश दिये हैं.

पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत बनेगी सड़कें

छत्तीसगढ की भूपेश बघेल सरकार ने पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत साल 2021-22 और  साल 2022-23 में ग्रामीण क्षेत्रों की 56 सड़कों के मरम्मत और नवीनीकरण के लिए 20 करोड़ 43 लाख 16 हजार रुपये की स्वीकृति दी है.

सरगुजा कलेक्टर ने समय पर काम पूरा करने के दिये निर्देश

टूटी फूटी सड़कों की मरम्मत का काम शुरु कर दिया गया है  सड़कों की हालत सुधरने के बाद यहां के स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. सरगुजा के डीसी कुन्दन कुमार ने PMGSY के अधिकारियों को जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण के साथ काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

किन सड़कों का होगा जीर्णोद्धार ?

सरगुजा के अम्बिकापुर विकासखण्ड में कुल 59.88 कि.मी की 26 सड़कें हैं इनमें खजूरी से ससकालो, दरिमा रोड़ से करैया पटेलपारा, कल्याणपुर से नवापारा कला, कर्रा अमेराढाब से कर्रापाथीपारा,सोनपुर भण्डारपारा से असोला, कर्रा तुर्रापारा से सोनबरसा महुआपारा, बिलासपुर धनवार रोड़ से खलिबाखास, नवापारा से नवापारा-3, कुनियाकला से अडची, अम्बिकापुर दरिमा मैनपाट रोड़ से नवगई,पटेलपारा, रेवापुर मुड़ापारा से रेवापुर अम्बिकापुर से सरईटिकरा माझापारा, बिलासपुर धनवार रोड़ से केराकछार, अम्बिकापुर मेन रोड़ से परसा, सरगंवा रूखपुर रोड़ से घंघरी नावापारा, अम्बिकापुर दरिमा मैनपाट रोड़ से भालुकछार, अम्बिकापुर-केरता-जगन्नाथपुर से कुल्हाड़ी, सखौली नावापारा से लावाडीह, मोतीपुर से माझापारा-छिन्दकालो माझापारा,दरिमा-मैनपाट रोड़ से मानिकप्रकाषपुर, बिलासपुर धनवार रोड़ से जगदीषपुर,बडेदमाली से नानदमाली रमेलापारा, बडे दमाली से नान दमाली जुनापारा, सोहगा पतरापारा से सोहगा लिबरा बरगंवा से बरगंवा गहिलाचुआं,स्कूलपारा से किषुनपुर शामिल हैं.

बतौली विकासखंड में कुल 26.5 किलोमीटर लंबाई के कुल 13 सड़कों पर मरम्मत का काम होगा.इसमें बतौली सीतापुर रोड़ से पोकसरी भालूवार, कटनी गुमला रोड़ से बासेनखास, एन.एच 78 कटनी गुमला रोड़ से रतनपुर,  बतौली अम्बिकापुर रोड़ से बेलकोटा, एन.एच 48 कटनी गुमला रोड़ से मंगारी बनियाटिकरा, मेन रोड़ से चिरंगा, मानपुर से शिवपुर, बतौली बगीचा रोड़ से बिलासपुर स्कुलापारा, बतौली सीतापुर रोड़ डुमरभवना चट्टानपारा, अम्बिकापुर सीतापुर रोड़ से कपाटबहरी नावापारा, बतौली सीतापुर रोड़ से मंगारीपारा, तरागी से जरहाडीह से कछारडीह, षिलमा से पोपरेंगा शामिल है.

लुंड्रा और उदयपुर विकासखंड में भी होगी नवीनीकरण का काम 

विकासखण्ड लुण्ड्रा में कुल 17.29 किलोमीटर की 7 सड़कों को मरम्मत के लिए तय किया गया है .इसमें जरहाडी से डहौलीपारा, ककनी से नवडीहा, बरियों  धौरपुर रोड़ से पडौली,  पटोरा दर्रीपारा से पटोरा खालपारा, उदारी चलगली से खालपोड़ी, पटोरा सिलसिला उपरपारा से सिलसिला बस्तीपारा, दून्दू से छेर मुण्डाखास पारा शामिल है.

विकासखण्ड उदयपुर में कुल 45.17 किलोमीटर की 7 सड़कों पर होगा मरम्मतीकरण इसमें मतरिंगा रोड़ से कुमदेवा, मतरिंगा रोड़ से मानपुर,  सूरजपुर सोनतराई रोड़ से खोदलाखास, कठमुण्डा से नारायणपुर, बिलासपुर धनवार रोड़ से सानीबर्रा, ललाती से डुमरपानी, सूरजपुर सोनतराई रोड़ से ललाती शामिल है.

विकासखण्ड लखनपुर में कुल 8.10 किलोमीटर की 3 सड़कों मरम्मत की जायेगी.इसमें चांदो से अमदला और सोंजदा से तुनगुरी पुटा से गोरिया पीपर शामिल है.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news