Wednesday, January 15, 2025

दुनिया ने पीएम मोदी को ऐसे सराहा,10 साल में मिले 20 अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार,देखिये पूरी लिस्ट

PM Narendra Modi :  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिन की कुवैत यात्रा पूरी करके वापस भारत लौट गये हैं. दो दिन की यात्रा के दौरान कुवैत ने पीएम मोदी को अपने देश के सर्वोच्य सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से सम्मानित किया. कुवैत अपने देश का ये सम्मान अलग-अलग देशों के राष्ट्राध्यक्षों, शासकों और शाही परिवारों के लोगों को दोस्ती के प्रतीक के रूप में देता है.हाल के कुछ सालों में भारत-कुवैत के मजबूत होते रिश्तों को इस सम्मान से एक नई उर्जा मिली है.  भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विश्व के पटल पर ये 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है.आइये आपको बताते है कि प्रधानमंत्री मोदी को पिछले दस साल में किस देश ने कौन सा सम्मान दिया.

PM Narendra Modi:20 देशों ने पीएम मोदी को किया है सम्मानित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री के रुप में देश की बगडोर संभाले 10 साल हुए हैं. पीएम मोदी अपने तीसरे टर्म में है . पीएम मोदी ने जब से प्रधानमंत्री के रुप में भारत की बागडोर संभाली है, दुनिया ने भारत  की तरफ सम्मान से देखा है. पीएम मोदी ने विश्व पटल पर भारत को एक मजबूत देश के रुप में स्थापित किया है और एक ग्लोबल लीडर के तौर पर उभर कर आये हैं. दुनिया भर ने उनके  नेतृत्व की क्षमता, नीतियां और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भारत की तरफ से उनकी सक्रिय भागीदारी ने सराहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब तक 20 देशों ने अपने देश के सर्वोच्य सम्मान से नवाजा है, जिसमें कई मुस्लिम देश भी शामिल हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी नीतियों से भारत को एक बड़ी आर्थिक ताकत और बढती हुई अर्थव्यवस्था के रुप में पहचान दिलाई है.  भारत जैसे देश में तीसरी बार अपार बहुमत के साथ सरकार बनाने वाले पीएम नरेंद्र मोदी का प्रभाव पूरी दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है.

 प्रधानमंत्री मोदी को किस-किस देश ने सम्मान से नवाजा 

21 दिसंबर 2024 को कुवैत ने अपने देश के सर्वोच्य सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

9 जुलाई 2024 को रुस ने  पीएम मोदी को  ‘द ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टल’ से नवाजा

21 नवंबर 2024 में डोमिनिका ने प्रधानमंत्री मोदी को अपने देश के सर्वोच्य सम्मान डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर से नवाजा

2023 में प्रधानमंत्री मोदी को सात देशों ने अपने देश के सबसे प्रसिद्ध और बड़े सम्मान से समामानित किया.

मई 2023 में  पलाऊ ने एबाकल अवार्ड से सम्मानित किया

2023 में फिजी ने कम्‍पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी से सम्मानित किया.

2023 में पीएम मोदी को कैरेबियन देश  पापुआ न्यू गिनी ने  ग्रैंड कम्‍पेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ लोगोहू के सम्मान से सम्मानित किया .

2023 में ही फ्रांस ने पीएम मोदी को अपने देश के सर्वोच्य सम्मान ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर  से सम्मानित किया.

2023 में ग्रीस ने द ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर प्रदान किया

2023 में मिस्र ने पीएम मोदी को ऑर्डर ऑफ नाइल से नवाजा

2023 में नाइजीरिया ने द ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर दिया.

2021 में भूटान ने अपने देश का सर्वोच्य सम्मान आर्डर ऑफ द ड्रुक ग्लालपो से नवाजा

2020 में अमेरिका ने यूनाइटेड स्टेट ऑफ आर्म्ड फोर्सेस , लीजन ऑफ मेरिट से नवाजा

 2019 में पीएम मोदी को 4 देशों ने अपने देश का सर्वोच्य सम्मान दिया

2019 में संयुक्त अरब अमीरात ने आर्डर ऑफ जायद से सम्मानित किया

2019 में ही बहरीन ने द किंग हमाद ऑर्डर ऑफ द रेनेशां अवार्ड से सम्मानित किया.

2019  में रुस ने पीएम मोदी को आर्डर ऑफ सेंट एंड्रूय द अपोस्टल सम्मान दिया.

2019 में मालदीव ने पीएम मोदी को निशान इज्जुद्दीन सम्मान दिया.

2018 में फिलिस्तीन ने पीएम मोदी को ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन का सम्मान दिया.

2016 में पीएम मोदी को सऊदी अरब के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, किंग अब्दुल अजीज सैश से नवाजा

2016 में ही अफगानिस्तान ने उन्हें अपना सर्वोच्च नागरिक सम्मान  अमीर अमानुल्लाह खान पुरस्कार से नवाजा

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news