Wednesday, January 15, 2025

Chhattisgarh News : एक व्यक्ति ने निगला जिंदा चूजा, दम घुटने से हुई मौत, पोस्टमार्टम में निकला जिंदा चूजा

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक 35 वर्षीय व्यक्ति के पोस्टमार्टम के दौरान उसके गले से एक जिंदा चूजा निकला. ऐसा माना जा रहा है कि मृतक ने तंत्र-मंत्र से चक्कर में पड़ कर अपनी जान गवाई है. इस घटना ने डॉक्टरों को भी हैरान कर दिया है.
पीड़ित की पहचान छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के छिंदकालो गांव के आनंद यादव के रूप में हुई है, जो नहाने के बाद घर लौटते ही बेहोश हो गया. परिवार के सदस्यों ने बताया कि उसे चक्कर आने लगा और फिर वह बेहोश हो गया, जिसके बाद उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

पोस्टमार्टम में निकला जिंदा चूजा

आनंद यादव के पोस्टमार्टम के दौरान, पहले को डॉक्टर को समझ ही नहीं आया की मौत का कारण क्या है. लेकिन बाद में जब यादव के गले के पास चीरा लगाने पर पता चला कि अंदर एक जीवित चूजा फंसा हुआ था, जिसकी लंबाई लगभग 20 सेमी थी. शव परीक्षण करने वाले डॉ. संतू बाग ने बताया कि चूजे ने वायुमार्ग और भोजन मार्ग दोनों को अवरुद्ध कर दिया था, जिससे संभवतः दम घुटने की वजह से मौत हो गई. इंडिया टुडे डॉट इन में छपी रिपोर्ट में 15,000 से अधिक पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. बाग के हवाले से कहा गया है, “यह मेरे करियर में पहली बार ऐसा मामला आया है.”

Chhattisgarh News : बच्चे की चाहत ने ली जान

यादव की मौत के आस-पास की असामान्य परिस्थितियों ने ग्रामीणों को संदेह में डाल दिया कि यह मौत तांत्रिक प्रथाओं से जुड़ी हुई थी. कुछ स्थानीय निवासियों के अनुसार, यादव एक तांत्रिक के संपर्क में था और बांझपन से जूझ रहा था. ग्रामीणों का मानना है कि उसने पिता बनने की इच्छा को पूरा करने के लिए अनुष्ठान के तहत चूजे को निगल लिया होगा.
स्थानीय पुलिस ने घटना का वास्तविक कारण जानने के लिए जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-Parliament session: कानून मंत्री ने लोकसभा में “एक राष्ट्र, एक चुनाव” विधेयक किया पेश, विपक्ष ने किया विरोध

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news