Thursday, December 26, 2024

Sare Jahan In White House : व्हाइट हाउस में गूंजा सारे जहां से अच्छा….मेहमानों को खाने के लिए मिले गोलगप्पे

Sare Jahan In White House : कहते हैं जब अपने देश की मिट्टी से दूर, कहीं दूसरे देश में  जब अपने देश का संगीत बजता है तो आम तौर पर इंसान अपने आप को भाव विभोर होने से रोक नहीं पता है. कुछ ऐसा ही नजारा अमेरिकी राष्ट्रपति के आवास व्हाइट हाउस White House में देखने के लिए मिला जब सैंकड़ों लोगो के बीच भारत का राष्ट्रप्रेम से भरा गीत सारे जहां से अच्छा की धुन बजी.

अमेरिकी के व्हाइट हाउस मे ये धुन राष्ट्रपति  जो बाइडेन और उप राष्ट्रपति कमला हेरिस की मौजूदगी में बजाई गई. इतना ही नहीं वहां मौजूद लोगों का स्वागत भारत के चटपटे गोलगप्पों से किया गया.

दरअसल अमेरिका में समय समय पर अलग अलग देशों और संस्कृति से आये लोगों को प्रभावित करने के लिए स्पेशल मंथ और सप्ताह मनाये जाते हैं. इस समय भी व्हाइट हाउस में एशियन अमेरिकन नेटिव हवाईयन और पैसिफिक आइलैंडर (AANHPI) हेरिटेज मंथ मनाया गया, जिसमें यहां आये मेहमानो को कई तरह के भारतीय डिश परोसी गई .इसमें जो सबसे खास आकर्षण रहा वो था गोलगप्पे.

इस खास मौके को लेकर भारतीय मूल के अमेरिकी लीडर अजय जैन ने बताया कि बीते एक साल में ये दूसरा मौका है जब अमेरिकन प्रेसिडेंट के आधिकारिक निवास व्हाइट हाउस में ‘सारे जहां से अच्छा ‘ की धुन बजाई गई.  इससे पहले 23 जून 2023 को ये धुन यहां बजाई गई थी. उस समय भारत के प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के स्टेट विजिट पर आये थे.भारतीय मूल के अमेरिकी नेता अजय जैन का कहना है कि अमेरिकन प्रेसिडेंट हाउस में में इस धुन का बजना भारत और अमेरिका की मजबूत दोस्ती को दर्शाता है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक व्हाइट हाउस मरीन बैंड ने दो सारे जहां से अच्छा धुन को वहां मौजूद भारतीय कम्यूनिटी के लिए दो बार बजाया.

अजय जैन भुटोरिया ने बताया कि व्हाइट हाउस मे पहुंचते ही सारे जहां से अच्छा के धुन से उनका स्वागत किया गया. जो एक दम रौंगटे खड़े करने वाला एक्सपीरियंस था. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के मेन्यू में गोलगप्पे और समोसे के साथ-साथ स्वीट डिश में खोया भी था.

आपको बता दें कि अमेरिका में मई के महीने में हर साल AANHPI हेरिटेज मंथ मनाया जाता है. इस कार्यक्रम के लिए ये महीना इसलिए चुना गया है क्योंकि पहला जापानी अप्रवासी मई 1843 में अमेरिका आया था

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news