लखनऊ
मशहूर हरियाणवी डांसर-सिंगर सपमना चौधरी को लखनउ के कोर्ट से मिली राहत .2018 में लखनऊ के आशियाना में कार्यक्रम के टिकट बिकने के बाद स्टेज पर नहीं आने और प्रोग्राम रद्द करने के मामले में सपना चौधरी पर आशियाना थाना में एक मुकदमा दर्ज हुआ था .इस मामले में कोर्ट ने सपना चौधरी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद सोमवार को सपना चौधरी एसीजेएम की अदालत में पेश हुई और खुद को सरेंडर किया. कोर्ट ने वारंट को रिकॉल कर सपना चौधरी को सुनवाई के दौरान पेश होने की तकीद करते हुए वारंट कैसिल किया. कोर्ट ने सपना चौधरी को शइ शर्त के साथ रिहा किया कि वो सुनवाई के दौरान मदद करेंगी .मामले में अगली सुनवाई 30 सितंबर को होगी. अगली सुनवाई एसीजेएम 5 कोर्ट में होगी.