Monday, December 23, 2024

Bihar:’खुद को इंजीनियर कहने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को डूब मरना चाहिये’-सम्राट चौधरी

पटना

बिहार (Bihar) में भ्रष्टाचार का पुल बह जाने के पांच दिन बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निर्माणाधीन साइट का निरीक्षण करने पहुंचे. दल बल के साथ सुल्तानगंज (Bihar) पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पत्रकारों के देखते ही सीएम नीतीश कुमार पर जम कर हमले किये.सीएम नीतीश कुमार के लिए कहा कि-अपने को इंजीनियर मुख्यमंत्री कहने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए.

हमने पुल बनाने की प्लानिंग की,इन्होंने बर्बाद कर दिया-सम्राट चौधरी

अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि मैं तो यहां पीपा पुल बनाना चाहता था. बाद के कालखंड 2012 में यहां स्ट्रक्चर पुल की बात सामने आई. इसके बाद हमने यहां एक पुल बनाने का सपना देखा. 2014 में पुल की स्वीकृति दिलाकर शिलान्यास कराया. मैं क्या जानता था कि बिहार में एक इंजीनियर मुख्यमंत्री है और पूरा इंजीनियरिंग ही फेल हो जाएगा ? यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. बर्बाद हुए पुल का नजारा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने हेलिकॉप्टर से देखा

ये भी पढ़ें :-

Tejashwi Yadav का बड़ा बयान-बिहार में नीतीशजी पीएम मोदी के साथ वही करेंगे जो…

विकास का मॉडल चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट- सम्राट चौधरी

सम्राट चौधरी ने कहा कि सुल्तानगंज और आगवानी घाट के बीच बन रहा पुल 2 जिलों भागलपुर और खगड़िया जिला को जोड़ने वाला पुल था. नीतीश कुमार का यह जो विकास मॉडल है यह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है.  भ्रष्टाचार के चलते सारे पुल ध्वस्त हो रहे हैं. मैं अभी बिहार भर में घूम रहा हूं. पहले पता नहीं चलता था. पहले भी कई पुल ध्वस्त हुए हैं. पूर्णिया गया था वहां पता चला कि चार पुल ध्वस्त हुए हैं. इसका मतलब है कि इंजीनियरिंग पूरी तरह से फेल है. ऐसे मुख्यमंत्री जो इंजीनियर अपने आप को कहते हैं, उनको तो चुल्लू भर पानी में डूब कर मर जाना चाहिए.

सीएम पर तल्ख लेकिन पुल बनाने वाली कंपनी पर सवाल नहीं

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष  ने सीएम नीतीश कुमार को जमकर कोसा लेकिन इस पुल को बनाने का ठेका लेने वाली कंपनी एचपी सिंगला  के बारे में कुछ भी नहीं कहा. सम्राट चौधरी ने इस आरोप के बारे में कुछ नहीं कहा कैसे पुल बनाने की ठेका एक ब्लैक लिस्टेड कंपनी दे दिया गया था.  एच पी सिंगला ये ठेका उस समय दिया गया जब राज्य में बीजेपी जेडीयू की सरकार थी औऱ सहमति से पुल का ठेका दिया गया था. सम्राट चौधरी ने इस बात का भी जवाब नहीं दिया कि इतने साल तक पुल का काम चलता रहा, कंपनी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे फिर भी ना सत्ता में रहते हुए और ना ही विपक्ष में रहते हुए बीजेपी ने कभी इसके बारे में सरकार से सवाल किया. ये ऐसे सवाल है जो बीजेपी के दावों को खोखला साबित करते हैं. सीएम पर लगाये आरोप की गंभीरता पर सवाल उठाते हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news