Sunday, November 3, 2024

Samrat Chaudhary: मीडिया के सवालों से झुंझला गए उपमुख्यमंत्री, कहा-“एंट्री बंद करा देंगे, रोज-रोज मत आइये”

पटना, (अभीषेक झा-ब्यूरो चीफ), बिहार के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष Samrat Chaudhary की जबान आजकल कुछ ज्यादा ही फिसल रही है. पहले आरजेडी सुप्रीमों लालू यादव पर बेटी को किडनी के बदले टिकट देने का आरोप लगाने के बाद आज (सोमवार) को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से रोज़ रोज़ नहीं आने और एंट्री ही बंद करा देने की धमकी दे डाली.

मीडिया की एंट्री बंद कराने की दी धमकी

सोमवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मीडिया से झुंझलाए नज़र आए. हर वक्त आगे बढ़ कर बयान देने वाले उपमुख्यमंत्री ने लालू यादव के मंदिर जाने के सवाल पर मीडिया को कहा कि “एंट्री बंद करा देंगे, रोज-रोज मत आइये.”

लालू परिवार मोदी के डर से मंदिर जा रहा है- Samrat Chaudhary

हलांकि बाद में शायद उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और फिर RJD अध्यक्ष लालू यादव के अपने परिवार के साथ सोमवार सुबह सोनपुर के हरिहर नाथ मंदिर में पूजा किए जाने पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, “…यह PM मोदी का डर है जिसके कारण वे मंदिर गए, भगवान की शरण में पहुंचे… मैं कामना करता हूं कि वे स्वस्थ्य रहें लेकिन हारना तो तय है…”

दो दिन पहले बीजेपी ने चुनाव के लिए मीडिया सेंटर का किया था उद्घाटन

शुक्रवार को बिहार भाजपा ने पटना के होटल चाणक्य में लोकसभा चुनाव के लिए BJP Media Center मीडिया सेंटर बनाया . इस सेंटर का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने किया. इस मौके पर प्रदेश मीडिया संयोजक दानिश इकबाल ने कहा था कि BJP Media Center से पत्रकार चुनाव से सम्बन्धित पार्टी की खबरों को आसानी से प्राप्त कर सकेंगे.
लेकिन आज उपमुख्यमंत्री की धमकी से ऐसा लग की बीजेपी विज्ञप्तियों के जरिए ही मीडिया से वास्ता रखना चाहती है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news