Wednesday, February 5, 2025

Sambhal SP MP: बिजली चोरी के आरोप में जियाउर रहमान बर्क पर 1.91 करोड़ का जुर्माना, घर की बिजली भी काटी

बिजली विभाग ने संभल से लोकसभा सांसद जिया उर रहमान पर 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है और कथित बिजली चोरी के लिए उनके आवास की बिजली भी काट दी है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
यह घटनाक्रम Sambhal SP MP समाजवादी पार्टी के सांसद के खिलाफ गुरुवार को विद्युत अधिनियम, 2003 की धारा 135 के तहत बिजली चोरी के आरोप में पुलिस द्वारा मामला दर्ज किये जाने के बाद हुआ है.

सांसद पिता पर सरकारी कर्मचारियों को धमकाने का है आरोप

पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने पहले संवाददाताओं को बताया था कि गुरुवार सुबह 7.30 बजे बिजली विभाग के संतोष त्रिपाठी को दीपा सराय इलाके में बिजली उपकरणों की जांच का काम सौंपा गया था.
उन्होंने बताया कि सांसद के आवास पर निरीक्षण के दौरान ममलुकुर रहमान बर्क ने इंजीनियर वी के गंगल और अजय कुमार शर्मा के साथ गाली-गलौज की और सरकारी काम में बाधा डाली. एसपी ने बताया कि बर्क ने इंजीनियर से कहा कि “सरकार बदल जाएगी और हम तुम्हें बर्बाद कर देंगे.” बिजली विभाग ने इस घटना का वीडियो भी बनाया है.
बिश्नोई ने बताया कि बर्क और दो अन्य वसीम और सलमान के खिलाफ नखासा थाने में कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है.
संभल के अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार ने पीटीआई-भाषा को बताया, “आज भी संभल में बिजली निरीक्षण अभियान चल रहा है. बिजली विभाग ने सांसद पर 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है और उनके आवास की बिजली काट दी गई है.”

सांसद के आवास पर गुरुवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच निरीक्षण किया गया था

बिजली विभाग द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के अनुसार, निरीक्षण दल को मीटर को बायपास करके बिजली चोरी के सबूत मिले और अवैध बिजली उपयोग की पुष्टि हुई.
विनोद कुमार ने बताया कि सांसद के घर में दो किलोवाट के दो कनेक्शन हैं. एक जिया उर रहमान के नाम पर और दूसरा उनके दिवंगत दादा के नाम पर. बिजली विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दो दिन पहले सांसद के घर पर स्मार्ट मीटर लगाए गए थे और पिछले छह महीने में मीटर में शून्य यूनिट खपत दिखाई गई. उन्होंने बताया कि गुरुवार को जब परिसर की जांच की गई तो उनके घर पर 16.48 किलोवाट लोड पाया गया. जब उनके दोनों बिजली मीटर लैब भेजे गए तो एमआरआई जांच में पता चला कि दोनों मीटरों में छेड़छाड़ की गई थी.
आज जांच के दौरान इंजीनियर अजय शर्मा और वी के गंगल ने दावा किया कि सांसद के पिता ने उन्हें धमकाया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.

ये भी पढ़ें-पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला का हुआ निधन, तेजा खेड़ा फार्म पर कर सकेंगे अंतिम दर्शन 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news