Salman Khan Firing Case : सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट्स में 14 अप्रैल को तड़के हुई गन फायरिंग के मामले में क्राइम ब्रांच ने चार्जशीट दाखिल की है. आरोप है कि जेल मे बंद लारेंस विष्णोई ने अपने गुर्गो के जरिये सलमान खान पर जानलेवा हमले के लिए उनके घर पर भेजा था और सलमान खान को जान से मारने के इरादे से उनके घर अंधाधुंध फायरिंग की थी.
क्राइम ब्रांच ने इस मामले को गंभारता से लेते हुए लंबी जांच की है जिसमें सलमान खान समेत कई लोगो के स्टेटमेंट भी रिकार्ड किये गये हैं. क्राइम ब्रांच ने अपनी रिपोर्ट मे बताया है कि जब सलमान खान के मुंबई स्थित घर पर हमला हुआ तो कहां थे और क्या कर रहे थे.
Salman Khan Firing Case : सलमान खान का स्टेटमेंट
14 अप्रैल को तड़के 4.55 पर अपने घर पर हुई फायरिंग के मामले में सलमान खान ने क्राइम ब्रांच को बताया कि उनके घर पर जब बदमाशों के ने हमला किया तब वो अपने घर में ही सो रहे थे. सलमान खान ने बताया कि ’14 अप्रैल 2024 को जब मैं सो रहा था, अचानक पटाखों की आवाज सुनी.इस समय सुबह के 4.55 बजे थे. जानकारी लेने पर सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि मोटरसाइकिल पर आए 2 लोगों ने उनके अपार्टमेंट (गैलेक्सी अपार्टमेंट ) के फर्स्ट फ्लोर की बालकनी पर फायरिंग की है.
मुझे जान से मारने की पहले भी की जा चुकी है कोशिश – सलमान खान
Salman Khan Firing Case सलमान खान ने इस हमला को अपने पर हुए पिछले हमलों से जोड़ते हुए कहा कि 14 अप्रैल से पहले भी मेरे परिवार और मुझे नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जा चुकी है. पता चला कि जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर हमले की जिम्मेदारी ली है. मुझे इस बात का विश्वास है कि लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग ने मेरे घर पर फायरिंग करवाई थी.’
मैं अक्सर अपनी बालकनी में बैठता हूं – सलमान खान
सलमान खान ने क्राइम ब्रांच को दिए अपने बयान में कहा – ‘मैं एक पेशेवर फिल्म अभिनेता हूं और हिंदी फिल्मइंडस्ट्री में 35 सालों से काम कर रहा हूं. बांद्रा में मेरे घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के पास अक्सर मेरे शुभचिंतक और फैंस आते हैं, उन्हें अपना प्यार दिखाने के लिए फर्स्ट फ्लोर पर अपनी फ्लैट की बालकनी से उनका अभिवादन करता हूं.
जब मेरे घर पर पार्टी होती है, तब दोस्तों और परिवार के लोग आते हैं तो मैं उनके साथ अपनी बालकनी में समय बिताता हूं.अक्सर मैं काम के बाद या फिर सुबह बालकनी में ताजी हवा के लिए भी जाता हूं. सलमान खान ने पुलिस को बताया कि मैंने अपने लिए प्राइवेट सिक्योरिटी भी रखी हुई है.
सलमान खान ने पिता को मिले धमकी भरे खत का किया जिक्र
सलमान खान ने क्राइम ब्रांच को दिये अपने स्टेटमेंट में 2022 मे हुई उस घटना का भी जिक्र किया जब उन्हें जान से मारने की धमकी वाला खत उनके पिता को दिया गया था. सलमान ने कहा कि मेरे पिता ( सलीम खान) ने मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में उस खत के बारे में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसमें मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी. ये खत मेरी अपार्टमेंट बिल्डिंग के पास बेंच पर रखा हुआ मिला था.
2023 में मेल पर मिली जान से मारने की धमकी- सलमान खान
सलमान खान ने पुलिस को बताया कि सन 2023 में उनके ऑफिशियल मेल आईडी पर लारेंस बिश्रोई की तरफ से एक मेल आया था जिसमें उनको और उनके पूरे परिवार को जान से मारन की धमकी दी गई थी. इस बारे में भी बांद्र पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया था.
नकली नाम और पहचान के साथ मेरे फार्म हाउस में घुस रहे थे दो लोग
साल 2023 में ही जनवरी के महीने में दो लोगों ने मेरे फार्महाउस में नकली नाम और पहचान के साथ घुसने की कोशिश की थी, जिन्हें पनवेल तालुका पुलिस ने पकड़ा था और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. पूछताछ में पता चला कि वो दोनो राजस्थान के फाजिल्का गांव के रहने वाले थे, जो कि लारेंस विष्णोई का गांव है. मुंबई पुलिस ने मुझे Y+ सुरक्षा दी है. मुझे और मेरे परिवार को हमेशा अलर्ट पर रहने के लिए बोला गया है.