Friday, January 17, 2025

‘दे दे प्यार दे 2’ को मिली नई रिलीज तारीख, अगले साल 14 नवंबर को रिलीज होगी फिल्म

साल 2019 में आई फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल आ रहा है। यह फिल्म अगले साल मई में रिलीज होनी थी। मगर, इसकी रिलीज डेट अचानक टल गई। फिर कहा गया कि यह फिल्म सितंबर में आएगी। मगर, आज मेकर्स की तरफ से दी गई आधिकारिक जानकारी में पता चला है कि दर्शकों को अभी इस फिल्म के लिए लंबा इंतजार करना पड़ेगा। अजय देवगन, आर माधवन और रकुल प्रीत सिंह जैसे सितारों से सजी यह फिल्म कब रिलीज होगी? चलिए जानते हैं।

फिल्म दे दे प्यार दे 2 अब साल 2025 में नवंबर के महीने में रिलीज होगी। लव फिल्म्स की तरफ से इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया गया है। इसमें लिखा है, फिल्म दे दे प्यार दे 2 14 नवंबर 2025 को रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन अंशुल शर्मा कर रहे हैं। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म को तरुण जैन और लव रंजन ने लिखा है।

दे दे प्यार दे 2 पहले 1 मई 2025 को रिलीज हो रही थी। लेकिन, अब नवंबर में बाल दिवस के अवसर पर फिल्म आएगी। हंसी-तफरी से लेकर रोमांस और फैमिली ड्रामा तक, इस फिल्म में सभी चीजें मौजूद हैं। फिल्म शैतान के बाद आर माधवन और अजय देवगन को एक बार फिर दर्शक साथ देख सकेंगे। फिल्म की रिलीज डेट सामने आने के बाद यूजर्स प्रतिक्रिया दे रहे हैं और मेकर्स से सवाल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, बाल दिवस पर रोमांटिक फिल्म रिलीज करने का क्या तुक है? वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, इतना लंबा इंतजार, बेकार रिलीज डेट है।

फिल्म दे दे प्यार दे 2 की रिलीज डेट को अजय देवगन की ही फिल्म रेड 2 की वजह से आगे खिसकाया गया है। हाल ही में एलान किया गया कि फिल्म रेड 2 1 मई, 2025 को रिलीज होगी। ऐसे में दोनों फिल्मों के टकराव से बचने के लिए मेकर्स ने दे दे प्यार दे 2  की रिलीज डेट बदल दी।

(आर एन एस )

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news