Bigboss 18 : कलर्स टीवी के रिलयलिटी शो बिगबॉस 18 के इस वीकेंड में होने वाले शो को हो सकता है कि सलमान खान होस्ट ना करें. बताया जा रहा है कि हाल ही में अपने सबसे करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान खान गहरे सदमें में हैं. वहीं खान परिवार सलमान खान की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं.
Bigboss 18 : मुंबई पुलिस ने बढ़ाई सलमान खान की सुरक्षा
लारेंस बिश्नोई की कथित धमकी के बाद से हलांकि मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सुरक्षा बंदोबस्त को तगड़ा कर दिया है और सिक्योरिटी डबल कर दी है. अब से पहले भी सलमान खान को पुलिस सुरक्षा मिली हुी थी लेकिन ताजा हालात को देखते हुए मुंबई पुलिस ने एक बार फिर से सलमान खान की सुरक्षा को और अधिक मजबूत करते हुए सिक्योरिटी बढा दिया है. फिर भी सलमान खान का परिवार सुरक्षा को लेकर भरोसा नहीं कर पा रहा है. कहा जा रहा है कि सुरक्षा कारणों से सलमान खान इस हफ्ते बिग बॉस 18 के वीकेंड का वार प्रोग्राम में नजर नहीं आयेंगे. हालांकि इसको लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
सलमान खान के बिगबॉस 18 होस्ट ना करने की एक वजह ये बताई जा रही है कि जब से बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई है, उशके बाद से खान परिवार ने खुद को दोस्तों और रिश्तेदारों से भी दूर कर लिया है. सलमान खान के परिवार ने अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को खुद से दूर रहने की सलाह दी है. सलमान खान भी सुरक्षा कारणों की वजह से किसी से मिल नहीं रहे हैं. दरअसल सलमान खान के दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद कथित तौर पर गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई ने सलमान खान और उनके परिवार को ये धमकी दी है कि जो कोई भी सलमान खान का करीबी है वो उनसे बी बदला लेगा. ऐसे में सलमान खान और उनके परिवार ने सभी रिश्तेदारों को खुद से दूर रहने की सलाह दी है. यही वजह है कि मान जा रहा है कि सलमान खान इस हफ्ते बिगबॉस 18 के वीकेंड का वार प्रोग्राम होस्ट नहीं करेंगे.