Thursday, November 21, 2024

“Witness”: साक्षी मलिक का बड़ा खुलासा, 2012 में बृजभूषण ने मेरा यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की थी

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अपनी हाल ही में प्रकाशित आत्मकथा “विटनेस” में पहलवान ने सिंह पर 2012 में यौन उत्पीड़न का प्रयास करने का आरोप लगाया है.

कजाकिस्तान के अल्माटी में हुई थी घटना-साक्षी

अपनी किताब में साक्षी मलिक ने दावा किया है कि कजाकिस्तान के अल्माटी में एशियाई जूनियर चैंपियनशिप के दौरान सिंह ने उसे अपने होटल के कमरे में उसके माता-पिता से बात करने के बहाने बुलाया था. हालांकि, कॉल खत्म होने पर सिंह ने कथित तौर पर उसके साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की. मलिक का दावा है कि उसने उसे धक्का दिया और रोते हुए कमरे से भाग गई.
टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित साक्षी की किताब “विटनेस” के अंशों के अनुसार, “सिंह ने मुझे मेरे माता-पिता से बात कराई. यह हानिरहित लग रहा था. जब मैंने उनसे बात की और अपने मैच और पदक के बारे में बताया, तो मुझे याद है कि मैंने सोचा था कि शायद कुछ भी अप्रिय न हो. लेकिन जैसे ही मैंने कॉल समाप्त की, उन्होंने मेरे साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की, जबकि मैं उनके बिस्तर पर बैठी थी. मैंने उन्हें धक्का दिया और रोने लगी.”
उन्होंने कहा कि वह इतने समय तक चुप रहीं क्योंकि बृजभूषण शक्तिशाली थे और उन्हें लगता था कि वह उनका करियर खत्म कर सकते हैं.

“Witness”, साक्षी ने किया बचपन के सदमा का भी जिक्र

साक्षी मलिक ने अपनी किताब “विटनेस” में इसके साथ ही बचपन की एक अप्रिय घटना का भी जिक्र किया है, जिसमें एक ट्यूशन टीचर ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था. उन्होंने इस दुर्व्यवहार को लंबे समय तक अपनी गलती समझ और डर से छुपाया, लेकिन बाद में अपनी माँ को इस बारे में बताया.
साक्षी ने लिखा, “मेरे साथ भी बचपन में छेड़छाड़ हुई थी, लेकिन लंबे समय तक मैं अपने परिवार को इसके बारे में नहीं बता सकी, क्योंकि मुझे लगा कि यह मेरी गलती है. मेरा ट्यूशन टीचर मुझे परेशान करता था. वह मुझे अजीब समय पर कक्षाओं के लिए अपने घर बुलाता था और कभी-कभी मुझे छूने की कोशिश करता था. मैं अपनी ट्यूशन कक्षाओं में जाने से डरती थी, लेकिन मैं अपनी माँ को कभी नहीं बता सकी. यह लंबे समय तक चलता रहा और मैंने इसके बारे में चुप रही,” उन्होंने किताब में लिखा कि, काफी बाद में उन्होंने अपनी माँ को इस घटना के बारे में बताया.

ये भी पढ़ें-Bihar politics: ‘मुसलमानों पर बुरी नजर डाली, तो ईंट से ईंट बजा देंगे’ गिरिराज किशोर पर भड़के तेजस्वी यादव

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news