Tuesday, November 12, 2024

Bihar politics: ‘मुसलमानों पर बुरी नजर डाली, तो ईंट से ईंट बजा देंगे’ गिरिराज सिंह पर भड़के तेजस्वी यादव

Bihar politics: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी प्रदेश में उपचुनावों और विधानसभा चुनावों को देखते हुए माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है. तेजस्वी ने कहा कि,‘मुसलमानों की तरफ बुरी नजर से देखने वालों की ईंट से ईंट बजा देंगे’

तेजस्वी यादव ने फेसबुक लाइव में दी बीजेपी को चेतावनी

फेसबुक लाइव के एक वीडियो एक्स पर शेयर कर प्रदेश में नेता प्रतिपक्षी तेजस्वी यादव ने कहा, “आज भाजपा के एक सांसद ने बिहार में माहौल बिगाड़ने के लिए भड़काऊ बयान दिया और आज ही उस सांसद को नीतीश कुमार जी ने अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया करा दी. इस देश की मिट्टी में सबकी महक और आज़ादी में सबका योगदान है. मैं हरेक व्यक्ति को भरोसा दिलाता हूँ कि जब तक मेरी साँस है मैं बिहार को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने वाले हरेक व्यक्ति के सामने डट कर खड़ा रहूँगा और मुसलमानों की तरफ बुरी नजर से देखने वालों की ईंट से ईंट बजा देंगे.”

दंगा तेजस्वी करवाना चाहते हैं-गिरिराज सिंह

वहीं तेजस्वी यादव की इस धमकी पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, “तेजस्वी की नजर में बिहार में अगर कोई नागरिक है तो वो सिर्फ मुसलमान है. मैं तेजस्वी यादव से पूछना चाहता हूं कि क्या आप हिंदुओं को मरवा देंगे? हमारी 6 दिन की यात्रा के दौरान कहीं भी दंगा नहीं हुआ. दंगा तेजस्वी करवाना चाहते हैं.”

Bihar politics: सीमांचल के वोटों को लेकर है लड़ाई

दरअसल 22 अक्टूबर को समाप्त हुई गिरिराज किशोर की यात्रा जिन इलाकों से गुजरी (भागलपुर ,किशनगंज, पूर्णिया, अररिया और कटिहार) ये सीमांचल के महत्वपूर्ण मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्र है और 2024 लोकसभा चुनावों में यहां बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था.
लोकसभा चुनाव में एनडीए ने पूर्णिया, कटिहार और किशनगंज गंवा दिया था, जबकि अररिया सीट बरकरार रखी थी. पूर्णिया में जहां निर्दलीय पप्पू यादव ने जदयू के संतोष कुमार कुशवाह को हराया, वहीं कटिहार में कांग्रेस के तारिक अनवर ने जदयू के दुलार चंद्र गोस्वामी को हराया. किशनगंज में जदयू नेता मुजाहिद आलम को कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद जावेद ने हराया.
गिरिराज किशोर की यात्रा इसलिए इस क्षेत्र में मुस्लिम आबादी के खिलाफ हिंदू वोट बैंक को एकजुट करने की कोशिश के तौर पर देखी जा रही है.

ये भी पढ़ें-Wrestlers’ Protest: ‘किताब बेचने के चक्कर में अपना ईमान बेच गई..’ साक्षी मलिक को बबीता फोगट का जवाब

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news