Thursday, December 26, 2024

Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल दागी- यूक्रेन की वायुसेना का दावा

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन युद्ध में अब घातक हथियारों का भी इस्तेमाल होने लगा है. पिछले सप्ताह यूक्रेन ने रुस पर मिसाइल हमला किया था जिसके जवाब में गुरुवार 21 नवंबर को रुस ने यूक्रेन पर हमले के दौरान एक इंटरकॉन्टिनेंटल (अंतरमहाद्वीपीय) बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का प्रक्षेपण किया है.

रूस ने यूक्रेन के नीपर शहर को निशाना बनाया

रॉयटर्स ने यूक्रेन की वायु सेना के हवाले से बताया ये दोनों देश के बीच चल रहे संघर्ष में इस तरह के शक्तिशाली, परमाणु-सक्षम हथियार का पहला प्रयोग है. गुरुवार को यूक्रेन की वायुसेना ने कहा कि, रुस ने सुबह नीपर शहर को निशाना बनाया. एएफपी ने एक  सूत्र के हवाले से पुष्टि की कि 2022 में युद्ध शुरू होने के बाद से रूस द्वारा इस हथियार का पहली बार इस्तेमाल किया गया है.

यूक्रेन ने रुस पर दागे थे अमेरिकी और ब्रिटिश मिसाइल

इस इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल हमले से पहले यूक्रेन ने इस सप्ताह की शुरुआत में रुस के अंदरूनी इलाकों में अमेरिकी और ब्रिटिश मिसाइलों का इस्तेमाल कर हमला किया था. जिसके बाद मास्को ने चेतावनी देते हुए कहा था कि वो इसे 33 महीने के संघर्ष में एक महत्वपूर्ण वृद्धि के रूप में देखेगा. हलांकि रूस ने अभी तक यूक्रेनी वायु सेना के दावे पर प्रतिक्रिया नहीं दी है.

अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलें (ICBM) क्या काम करता है

अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलें (ICBM) रणनीतिक हथियार हैं जिन्हें मुख्य रूप से परमाणु हथियार ले जाने के लिए डिज़ाइन किया गया है और यह रूस के परमाणु निवारक का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
हालाँकि, यूक्रेन ने मिसाइल के प्रकार या उसके द्वारा ले जाए जा रहे वारहेड के बारे में कुछ नहीं बताया, साथ ही  इस बात के भी कोई संकेत नहीं हैं कि वो परमाणु हथियारों से लैस है.
वायुसेना के अनुसार, रूसी हमले ने मध्य-पूर्वी यूक्रेन के शहर द्निप्रो में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे और औद्योगिक स्थलों को निशाना बनाया गया.
वायु सेना ने मिसाइल के विशिष्ट लक्ष्य या हुए नुकसान को भी स्पष्ट नहीं किया. हालांकि, क्षेत्रीय गवर्नर ने पुष्टि की कि हमले ने द्निप्रो में एक औद्योगिक सुविधा को नुकसान पहुंचाया और आग लग गई, जिससे दो लोग घायल हो गए.
यूक्रेन की वायु सेना के अनुसार, रूस ने हमले के दौरान एक किंजल हाइपरसोनिक मिसाइल और सात Kh-101 क्रूज मिसाइलें भी लॉन्च कीं, जिनमें से छह क्रूज मिसाइलों को रोक दिया गया.
वायु सेना ने कहा, “विशेष रूप से, रूसी संघ के अस्त्रखान क्षेत्र से एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च की गई थी,” लेकिन प्रयुक्त आईसीबीएम के प्रकार का उल्लेख नहीं किया गया.

Russia Ukraine War को 1,000 दिन हुए पूरे

2022 में शुरु हुआ रूस-यूक्रेन युद्ध इस सप्ताह अपने 1,000वें दिन पर पहुंच गया. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच तनाव भी काफी बढ़ गया है. बुधवार को टेलीग्राम पर रूसी युद्ध संवाददाताओं और एक अनाम अधिकारी ने दावा किया कि कीव ने यूक्रेन की सीमा से लगे रूस के कुर्स्क क्षेत्र में ब्रिटिश स्टॉर्म शैडो क्रूज मिसाइलों को लॉन्च किया.
हलांकि, यूक्रेन के जनरल स्टाफ के प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें इस घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है और रूस ने हमलों की तुरंत पुष्टि नहीं की. इससे होने वाले नुकसान की सीमा अभी भी स्पष्ट नहीं है. मंगलवार को यूक्रेन ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन की मंजूरी के बाद रूस के खिलाफ अमेरिका द्वारा दी गई ATACMS मिसाइलों का इस्तेमाल किया. यह फैसला बिडेन के पद छोड़ने से ठीक दो महीने पहले आया है, जबकि डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में वापसी की तैयारी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP की पहली लिस्ट जारी, 11 में से 6 नाम कांग्रेस-भाजपा से आए नेताओं के …..

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news