संवाददाता मो.अंजुम आलम, जमुई: जमुई पहुंचे ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री श्रवण कुमार का कार्ययकर्ताओं ने स्वागत किया और फूल मालाओं के साथ जिंदाबाद के नारे भी लगाए. दरअसल पूर्व मंत्री दामोदर रावत के पिता स्वर्गीय गुलाब रावत के नाम पर आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन करने बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार पहुंचे थे.
Giriraj Singh ने बयान में क्या कहा था
इस दौरान श्रवण कुमार मीडिया से मिले और Giriraj Singh के बयान को लेकर मीडियाकर्मी के सवालों पर वह भड़क गए और कहा कि गिरिराज सिंह के बयान को कोई सुनता है क्या. दरअसल गिरिराज सिंह ने एक बयान में कहा था कि नीतीश कुमार की गलतियों का परिणाम है कि लालू और तेजस्वी का वनवास खत्म हो गया. नीतीश कुमार अगर भूल नहीं किए होते तो आज इनका कहीं अता-पता नहीं होता. नीतीश कुमार के भूल के परिणाम है कि लालू यादव और तेजस्वी का उदय हुआ.
Giriraj Singh के बयान को लेकर मीडियाकर्मी के सवालों पर भड़के श्रवण कुमार. कहा- गिरिराज सिंह के बयान को कोई सुनता है क्या…@girirajsinghbjp @JDU @BJPBiharState pic.twitter.com/F9V30yS060
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) February 26, 2024
ये भी पढ़ें: INDIA Alliance: आप-कांग्रेस में सीट शेयरिंग का हुआ एलान, दिल्ली में 4, गुजरात…
आगे उन्होंने कहा था कि तेजस्वी को नीतीश कुमार का लॉकेट लगाकर घूमना चाहिए ना कि उनको गाली देने चाहिए. वहीं उसपर ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि गिरिराज सिंह के बयान को कोई सुनता है क्या, हमलोग तो नहीं देखते हैं गिरिराज जी का बयान. क्या बोलते हैं वही समझ सकते हैं दूसरा कौन समझ सकता है. नीतीश जी की भूल थी कि भाजपा की भूल थी कि गिरिराज सिंह की भूल थी जिनकी भी भूल हो सुधार लेनी चाहिए.