Friday, October 18, 2024

Ram Navami रामनवमी में सुरक्षा -व्यवस्था को देखते हुए भारी वाहनों की एंट्री पर लगी रोक 

गोरखपुर रामनवमी Ram Navami पर अयोध्या में लगने वाले मेले की सुरक्षा -व्यवस्था को देखते हुए 15 अप्रैल को दोपहर दो बजे से 19 अप्रैल की रात 12 बजे तक भारी वाहन (ट्रक, डीसीएम एवं बस) व 16 अप्रैल की दोपहर 12 बजे से छोटे वाहन अयोध्या की ओर नहीं जाएंगे. लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहनों को कालेसर स्थित जीरो प्वाइंट से डायवर्ट कर एक्सप्रेस-वे की ओर भेजा जाएगा. एसपी यातायात संजय कुमार ने बताया कि एंबुलेंस और आवश्यक सेवा से जुड़े वाहनों को डायवर्जन से मुक्त रखा गया है.

Ram Navami रूट डायवर्जन प्लान जारी  

  • गोरखपुर शहर से लखनऊ जाने वाले भारी वाहनों को जीरो प्वाइंट कालेसर से हाइवे पर चढ़ाकर तेंदुआ टोल प्लाजा से बाघागाड़ा से डायवर्ज किया जाएगा। यह वाहन बड़हलगंज के रास्ते पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे आजमगढ़ होकर जाएंगे।
  • जनपद कुशीनगर एवं देवरिया से लखनऊ जाने वाले भारी वाहन को बाघागाड़ा से डायवर्ट कर बड़हलगंज के रास्ते पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (आजमगढ़) होकर भेजा जाएगा।
  • गीडा से लखनऊ जाने वाले भारी वाहन को गीडा सेक्टर 26 से यू टर्न कर जीरो प्वाइंट कालेसर से हाइवे पर चढ़ाकर तेंदुआ टोल प्लाजा होते हुए बाघागाड़ा से डायवर्ट कर बड़हलगंज के रास्ते पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (आजमगढ़) होकर जाएंगे।
  • सोनौली से लखनऊ जाने वाले भारी वाहनों को चौकी करमैनी कैंपियरगंज से डायवर्ट कर फरेंदा उत्तरी बाईपास से धानी ढाला होते हुए भेजा जाएगा।
  • महराजगंज जिले से लखनऊ जाने वाले भारी वाहन को चिउटहा से यू टर्न कर जंगल कौड़िया से कैंपियरगंज की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
  • महराजगंज के परतावल से लखनऊ जाने वाले भारी वाहन गुलरिहा, मेडिकल कालेज रोड, खजांची स्पोर्ट कालेज, बरगदवा से चिउटहा से डायवर्ट कर जंगल कौडिया होते हुए कैंपियरगंज की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे। ये वाहन फरेंदा उत्तरी बाईपास से धानी ढाला होते हुए जाएंगे.                                                                  ये  

    भी पढ़ें :- UP Lok Sabha Election 2024: बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल पर भड़के अखिलेश बोले- इन्हें टिकट देना बीजेपी की भूल

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news