पटना : बिहार में अब पुल के बाद सड़कें भी भ्रष्टाचार (Corruption in Bihar )के पोल खोलने लगी है. भ्रष्टाचार (Corruption in Bihar )की सड़क का एक नमूना आज राजधानी पटना सिटी के अगमकुंआ में दिखा. पटना सिटी के अगमकुआं-शीतला माता मंदिर रोड के पास गुजर रही कंटेनर (ट्रक) का पहिया अचनाक चलते चलते सड़क में धंस गया.जिसके बाद सड़क पर अफरा तफरी मच गई. बड़ी कंटेनर के बीच सड़क मे फंस जान के बाद इस रूट पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया.
शीतला माता मंदिर के आगे लगा जाम
पास ही में मंदिर होने के काऱण भीड़ लग गई. पटना के प्रसिद्ध शीतला माता के मंदिर में अष्टमी के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. एक तरफ भीषण गर्मी तो दूसरी तरफ बीच सड़क पर ट्रक फंस जाने के कारण यातायात बंद. यातायात बंद हो जाने से लोग परेशान हो गये. थोड़ी देर की अफरातफरी के बाद मौके पर पहुंची ट्रैफिक पुलिस की टीम ने क्रेन की मदद से कंटेनर (ट्रक) को गड्ढे से बाहर निकाला . कंटेनर को सड़क के किनारे कर यातायात को शुरु किया गया.
नमामी गंगे प्रोजेक्ट के दौरान हुआ घटिया काम
दरअसल इस हादसे की वजह यहां सड़क बनाने के दौरान हुआ घटिया काम है. बताया जा रहा है कि इस इलाके में हाल ही में नमामि गंगे परियोजना का काम हुआ था. जिसके बाद जैसे तैसे कर के गड्ढे को भर दिया गया और उसके उपर से रोड की पीचिंग कर दी गई . सडक के नीचे के भाग को खाली छोड़ दिया गया,जिसके कारण जब सड़क पर वजन पड़ा तो सड़क घंस गई और गनीमत ये रही कि कंटेनर पलटी नहीं और बड़ा हादसा होने से बच गया .इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में नमामी गंगे परियोजना के लिए काम करने वाले इंजीनियर्स के प्रति नाराजगी है.
ये भी पढ़े: –
Bihar-Jharkhand Vande bharat train: शुरू हुआ पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस का पहला ट्रायल रन
केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट में हो रही है खाना पूर्ति
हलांकि सवाल ये है कि नमामी गंगे का प्रोजेक्ट केंद्र सरकार और पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. इसमें भी भ्रष्टाचार मे लिप्त कंपनियां गड़बड़ी करने से बाज नहीं आ रही है . इसके एक नमूना राजधानी पटना के बीच शहर में दिखाई दिया.