आरा: NDA समर्थित भाजपा से लगातार तीसरी बार आरा लोकसभा सीट से टिकट मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री RK Singh आरा पहुंचे. जहां आरके सिंह का ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया.
आरके सिंह ने बताया कि एक बार फिर से भाजपा से टिकट मिला है और इस बार फिर से जीत की हैट्रिक ही नहीं बल्कि जितना पिछली बार से जीते थे उससे कई ज्यादा वोट से जीतेंगे. आरा की जनता बहुत स्नेह और प्यार करती है. लोगों के प्रति प्रेम इतना है आप लोग देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं आरा का हूं और 1975 से ही मैं आरा का हो गया हूं. अब मां आरण्य देवी की कृपा रही तो तीसरी जीत होगी और पिछले बार से ज्यादा का मारजिंग होगा.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024- उत्तराखंड में 83 लाख 37 हजार 914 मतदाता
पूरे भोजपुर जिले में RK Singh करेंगे भ्रमण
आरके सिंह शनिवार को पूरे भोजपुर जिले में भ्रमण करेंगे. वे कायमनगर, धरहरा, रामगढिय़ा, आरण्य देवी स्थान, गोपाली चौक, मठिया मोड़, महावीर स्थान रमना आरा, शहीद भवन मोड़, जज कोठी मोड़, पकड़ी चौक, कतीरा मोड़, धोबीघटवा, जीरो माइल, उदवंतनगर, गड़हनी बाजार, चरपोखरी, पीरो, जितौरा, जगदीशपुर नगर, नयकाटोला, दांवा, बिहिया, बिहिया चौरास्ता, गजराजगंज, भाजपा जिला कार्यालय बामपाली में भ्रमण समाप्त करेंगे.
मां की प्रतिमा देकर उन्हें जीत की अग्रिम बधाई दी
आरा आते ही आरके सिंह ने सबसे पहले अपनी पत्नी शीला सिंह और बेटे समीर सिंह के साथ मां आरण्य देवी में जाकर पूजा-अर्चना की. आरण्य देवी के महंत संजय बाबा ने पूजा कराया. इसके बाद संजय बाबा और आरण्य देवी मंदिर के सदस्यों ने मां की प्रतिमा देकर उन्हें जीत की अग्रिम बधाई दी. उसके बाद सड़क भ्रमण करते हुए गोपाली कुआं पहुंचे. जहां उनपर फूलों की बारिश हुई. इस दौरान सैकड़ों भाजपा समर्थक और शहर की जनता उनके स्वागत में खड़ी थी.