Monday, December 23, 2024

RJD’s statewide protest: आरक्षण के मुद्दे पर 1 सितंबर को आरजेडी करेगी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन-तेजस्वी यादव

RJD’s statewide protest: आरक्षण के मुद्दे पर राष्ट्रीय जनता दल आगामी 1 सितंबर को पूरे बिहार में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन. शुक्रवार को पटना में इस बात का ऐलान करते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी किसी भी हालत में आरक्षण खत्म करना चाहती है.

RJD’s statewide protest: आरक्षण के लिए करेगी धरना-प्रदर्शन

पटना में पत्रकारों से बात करते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “राष्ट्रीय जनता दल द्वारा आगामी 1 सितंबर को पूरे बिहार में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आह्वान किया गया है.” बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “… हमारी सरकार ने पिछड़े, अति पिछड़े, दलित और आदिवासियों का जो 65 प्रतिशत आरक्षण बढ़ाया था उसे नवमी अनुसूची में शामिल करने का प्रस्ताव दिया गया… भाजपा किसी भी तरह से आरक्षण को समाप्त करना चाहती है इसलिए नवमी अनुसूची में इसे शामिल नहीं किया गया… हम लोगों ने जातिय जनगणना करवाई, राज्य सरकार ने इतना पैसा लगाया उसके बावजूद इसे नवमी अनुसूची में नहीं डाला जा रहा है… “

सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखेगी आरजेडी

वहीं नीतीश सरकार पर आरक्षण के मुद्दे पर चल रही सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई में ढिलाई बरतने का आरोप लगाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार सरकार सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट में अपना पक्ष अच्छे से नहीं रख रही है… हम(राजद) सुप्रीम कोर्ट गए हैं… वहां(सुप्रीम कोर्ट में) राजद अपने पक्ष को पिछड़े, अति पिछड़ें, आदिवासी समाज के लिए मजबूती से रखने का काम करेगी… हम लोगों ने 1 सितंबर को धरना प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. मैं खुद इसके तहत पार्टी कार्यालय में मौजूद रहूंगा.”

ये भी पढ़ें-Chhatrapati Shivaji statue collapse: पीएम ने मांगी माफी, वीर सावरकर का नाम लेकिर राहुल गांधी पर साधा निशाना

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news