Friday, November 22, 2024

RJD MLA ने अपनी सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा,लगाए कई संगीन आरोप

सासाराम : रोहतास के डिहरी से पहली बार राष्ट्रीय जनता दल के टिकट से विधायक चुने गए RJD MLA फतेह बहादुर सिंह ने अपने टि्वटर अकाउंट से पोस्ट किया जिसको लेकर बिहार में बवाल मचा हुआ है. डिहरी के RJD MLA विधायक फतेह बहादुर सिंह ने अपने टि्वटर हैंडल से ट्वीट किया कि रोहतास के डीएम और एसपी जिले में चल रहे तमाम अवैध कारोबार को संरक्षण देते हैं.

RJD MLA ने कई आरोप लगाये

अपने ही सरकार खिलाफ जाते हुए डिहरी के RJD MLA विधायक फतेह बहादुर सिंह ने रोहतास के डीएम तथा एसपी पर आरोप लगाया कि ये दोनों भाजपा के एजेंडे पर काम कर रहे हैं .इसके साथ ही यह सरकार को बदनाम करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं. अपने ट्विटर अकाउंट से RJD MLA ने ट्वीट किया कि रोहतास जिला के डीएम और एसपी के संरक्षण में धड़ल्ले से सभी अवैध कारोबार चल रहा है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि रोहतास जिले के भ्रष्टाचार की जड़ डीएम और एसपी हैं. वैसे तो विधायक डीएम एसपी का विरोध कर रहे हैं लेकिन अप्रत्यक्ष तौर पर वो अपनी सरकार का विरोध कर रहे हैं. क्योंकि एसपी और डीएम की पोस्टिंग सीएम ऑफिस से होता है.

समर्थकों का मिला समर्थन

आरजेडी विधायक ने डेहरी के नील कोठी इलाके में एक होटल में चल रहे मामले को लेकर भी स्थानीय प्रशासन की खिंचाई की.कहा कि एक दर्जन से अधिक बार फोन करने के बाद भी फोन नहीं उठाया .मामले में आर्थिक अपराध इकाई के एसपी सुशील कुमार ने बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया.इस मामले से काफी आहत हैं तथा मामले को लेकर सरकार को भी अवगत कराएं हैं.इतना ही नहीं अपने ट्विटर अकाउंट से किए गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर भी शेयर किया जिसके बाद उनके कई समर्थकों ने भी उनके सोशल मीडिया के पोस्ट को लाइक कॉमेंट तथा शेयर करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते यह सोशल मीडिया में फैल गया.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news