Friday, March 14, 2025

नेता जी ने कार्यकर्ता को मारी लात, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Raosaheb Danve :  राजनेताओं को अक्सर हम ये कहते सुनते हैं कि हमारे कार्यकर्ता ही हमारी ताकत है,लेकिन सच्चाई क्या है इसका एक नजारा महाराष्ट्र में देखने के लिए मिला ,जहां भाजपा के एक बड़े नेता अपने पार्टी कार्यकर्ता को लात मारते दिखाई दिये. मामला महाराष्ट्र के जालना जिले के भोकरदन का है जहां भाजपा के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे के घर पर ये घटना हुई.

Raosaheb Danve के घऱ पर आया था कार्यकर्ता 

दरअसल बताया जा रहा है कि भाजपा नेता रावसाहेब दानवे से मिलने पूर्व मंत्री अर्जुन खोतकर उनके घऱ पर पहुंचे थे. चुनावी मौसम में मेल-मुलाकात के बीच  राव साहब दानवे अर्जुन खोतकर का सम्मान कर रहे थे. इसी दौरान एक कार्यकर्ता उनकी फोटो फ्रेम में आने लगा. कार्यकर्ता को फोटो फ्रेम में आते देख नेताजी ने उसे लात मार दी.

इस दौरान वहां कई लोग मौजूद थे, किसी ने घटना का वीडियो बना लिया और अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया पर जन कर टिप्पणियां आ रही हैं. खास कर विपक्षी दल के नेता जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. शिवसेना उद्धवगुट के जिला प्रमुख भास्कर आंबेकर का कहन है कि नेता अगर अपने कार्यकर्ताओं को लात से मार रहे हैं तो सोचिये राजनीति कहां से कहां आ गई है.जनता को सोच समझ कर वोट करना चाहिये

घटना पर कार्यकर्ता ने खुद दी सफाई

मजेदार बात ये है कि इस घटना के बाद नेता साहब ने तो कोई सफाई नहीं दी लेकिन खुद कार्यकर्ता ने आगे आकर सफाई दी है कि जैसा वीडियो में दिखाया जा रहा है, घटना वैसी नहीं है. कार्यकर्ता का नाम शेख अमद है. शेख अमद का कहना है कि नेता जी के साथ उसके 30 साल पुराने संबंध हैं .वो जब भी जालना आते हैं सबसे पहले मुझे फोन करते हैं. घटना को लेकर विरोधी झूठी बातें फैला रहे हैं. इस सबंध में शेख अमद ने एक वीडियो जारी करके सफाई दी है . शेख अमद ने कहा कि जिस समय ये वीडियो बनाया गया.. वो नेताजी को कान मे कुछ बोल रहा था. नेता जी की शर्त पीछे से अटकी हुई थी.वो उन्हें शर्ट ठीक करने के लिए बोल रहा था. वो समझ नहीं पाये और उन्होंने अपने शरीर को झटका दिया. लेकिन जैसा कहा जा रहा है वैसी कोई बात नहीं हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news