दिल्ली में जगह जगह पर रामलीला मंचन का आयोजन किया गया . इस दौरान दिल्ली में एक रामलीला के मंच पर दक्षिण दिल्ली के बीजेपी सांसद रमेश बिधुड़ी गेस्ट को बतौर मंच पर बुलाया गया था. सोशल मीडिया पर एक मिनट सोलह सेकेंड का एक वीडियो वायरल है जिसमें आयोजक ये कहते नजर आ रहे हैं कि ये एक सांस्कृतिक मंच है इसे राजनीतिक मंच ना बनाया जाये. आयोजक अपने बच्चों की कसम खाते सुनाई दे रहे हैं. इस पर बीजेपी सांसद रमेश बिधुड़ी ने आयोजक से कहा कि आप मत बुलाया करो, हमने बुलाने के लिए आपके सामने हाथ नहीं जोड़ा है और अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए मंच से उतर गये. अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है
रामलीला के मंच पर बिगड़े रमेश बिधुड़ी, आयोजकों से बहस के बाद मंच छोड़कर वापस गये. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरस#Dussehra pic.twitter.com/0DsYklHryt
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) October 5, 2022