Saturday, February 15, 2025

Delhi votes: दोपहर 1 बजे तक 33.31 प्रतिशत मतदान हुआ, केजरीवाल, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी , उपराष्ट्रपति और मुख्य चुनाव आयुक्त ने डाला वोट

Delhi votes: बुधवार को दिल्ली की 70 विधानसबा सीटों के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. चुनाव आयोग के आकड़ों के मुताबिक दोपहर 1 बजे तक 33.31 प्रतिशत मतदान हुआ. जबकी सुबह  11 बजे तक ये आकड़ा 19.95 प्रतिशत था. और सुबह 9 बजे तक दिल्ली में 8.10% वोटिंग हुई थी. इसका मतलब ये है कि दिल्ली में दिन चढ़ने के साथ-साथ लोग घर से निकल वोट डालने जा रहे है. आपको बता दें शाम 6 बजे तक मतदान होना है.
सुबह सबसे पहले मतदान करने वालों में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, विदेश मंत्री एस.जयशंकर और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल थी. दिल्ली की सीएम ने भी सुबह 10 बजे से पहले ही वोट डाल दिया था.

अरविंद केजरीवाल और परिवार ने डाला वोट

अरविंद केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल और माता-पिता गोबिंद राम केजरीवाल और गीता देवी के साथ लेडी इरविन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बने मतदान केंद्र में वोट डाला

प्रियंका गांधी ने पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटे के साथ लोधी एस्टेट में वोट डाला

वहीं, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा अपने पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटे रेहान वाड्रा के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोट डालने लोधी एस्टेट स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला. उनके साथ उनकी मां सोनिया गाधी भी वोट डालने पहुंची थी.
इस मौके पर कांग्रेस सांसद ने कहा, “सबसे अपील है कि अपने घरों से बाहर निकलिए, आइए और वोट डालिए. संविधान ने आपको यह सबसे बड़ा और अहम अधिकार है. अपने इस अधिकार का इस्तेमाल कीजिए। मैं जानती हूं कि दिल्ली की जनता ऊब चुकी है… तमाम समस्याएं हैं अगर उनका हल करना है तो घरों से बाहर आइए, मतदान कीजिए और अपना संवैधानिक अधिकार स्पष्ट कीजिए.”

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ वोट देने के लिए कतार में लगे

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ मतदान ने दिल्ली के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा, “…मतदान महान दान है… प्रजातंत्र का आधार है और मतदान सब अधिकारों की जननी है. इससे सर्वोपरी कोई अधिकार नहीं है. प्रजातंत्र का महत्व है कि हर व्यक्ति अपना मतदान विवेकपूर्ण तरीके से, स्वतंत्रता से देश.

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने डाला वोट

दिल्ली विधानसभा के लिए वोट डालने के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, “दिल्ली में बहुत तैयारियां की गई हैं. सभी जगहों पर अच्छी सजावट की गई है. सुबह से (मतदाताओं की) लंबी-लंभी कतारें देखने को मिल रही हैं… मुझे पूरी उम्मीद है कि दिल्ली में आज सभी लोग आएंगे और वोट करेंगे… दिल्ली में इस समय सभी जगहों पर शांतिपूर्ण मतदान जारी है… सभी लोग आकर वोट जरूर करें… मैं सभी पोलिंग अधिकारियों और सभी कर्मियों का धन्यवाद देना चाहता हूं… पिछले एक महीने में दिल्ली में 12 हजार से अधिक रैलियां और सभाएं हुई हैं… सबसे अपील है कि जरूर मतदान करने आएं.”

ये भी पढ़ें-Delhi Voting: सौरभ भारद्वाज का दिल्ली पुलिस पर आरोप- आप के गढ़ वाली सीटो पर की बैरिकेडिंग, पूछा-‘लोग कैसे वोट देंगे?’

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news