Monday, December 23, 2024

Rajya Sabha election result: 12 सदस्यों के निर्विरोध चुने जाने के बाद, एनडीए ने राज्यसभा में छू लिया बहुमत का आकड़ा

Rajya Sabha election result: मंगलवार को राज्यसभा के लिए 12 लोगों निर्विरोध चुन लिए गए. इस 12 में से 1 को छोड़ बाकी सभी एनडीए के हैं. इस चुनाव के बाद केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी गठबंधन को उच्च सदन यानी राज्यसभा में बहुमत मिल गया.
राज्यसभा की 12 सीटों पर उपचुनाव में सभी उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए. NDA को 11 पर जीत मिली है. तो एक पर कांग्रेस का उम्मीदवार जीता है. एनडीए के 11 में से 9 भाजपा के है तो, अजीत पवार गुट और राष्ट्रीय लोक मोर्चा को एक-एक सीट मिली हैं.

Rajya Sabha में अब किसके पास है कितनी सीट

राज्यसभा में 245 सीटें हैं, हालांकि वर्तमान में आठ सीटें, इनमें चार जम्मू-कश्मीर से और चार मनोनीत की सीटें खाली हैं. सदन की मौजूदा सदस्य संख्या 237 के साथ बहुमत का आंकड़ा 119 है. आज की 11 सीटों की जीत के साथ NDA 112 सीटों तक पहुंच गया है. NDA को छह नामांकित और एक निर्दलीय सदस्य का भी समर्थन प्राप्त है. यानी NDA को राज्यसभा में बहुमत मिल गया है.

बिहार से उपेंद्र कुशवाहा और मनन मिश्रा बने राज्यसभा सांसद

बिहार से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और भाजपा के मनन कुमार मिश्रा निर्विरोध जीते. मंगलवार को राज्यसभा उपचुनाव के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तारीख थी. इन दोनों के अलावा किसी ने भी नामांकन नहीं किया. इसलिए नाम वापसी का समय समाप्त होने के बाद उन्हें जीत का सर्टिफिकेट विधानसभा सचिव की ओर से दे दिया गया.
राज्यसभा में उपेंद्र कुशवाहा का 2 साल, जबकि मनन मिश्रा का 4 साल कार्यकाल रहेगा. राजद नेत्री मीसा भारती और बीजेपी नेता विवेक ठाकुर का लोकसभा चुनाव जीतने के बाद ये दोनों सीटें खाली हुईं थी. अब राज्यसभा में बिहार से एनडीए का 10 सीटों पर कब्जा हो गया है. अभी बिहार में राज्यसभा की 16 सीटें हैं.

Rajya Sabha election result: निर्विरोध चुने गए सदस्यों के नाम

राज्य सभा के लिए निर्विरोध चुने गए नेताओं में कांग्रेस के एकमात्र विजेता वरिष्ठ वकील अभिषेक सिंघवी है, वहीं भाजपा के विजेताओं में मध्य प्रदेश से दो केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन और राजस्थान से रवनीत सिंह बिट्टू शामिल है.
इसके साथ ही कांग्रेस से दल बदल कर बीजेपी में आए किरण चौधरी हरियाणा में भाजपा कोटे से जीते, जबकि मनन कुमार मिश्रा और आरएलएम के उपेंद्र कुशवाहा बिहार से जीते हैं. इनके अलावा ओडिशा से बीजद की दलबदलू ममता मोहंता, असम से रामेश्वर तेली और मिशन रंजन दास और महाराष्ट्र से धैर्यशील पाटिल और महाराष्ट्र से अजीत पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के नितिन पाटिल शामिल है.

ये भी पढ़ें-Bengal bandh: ‘नबन्ना अभिजान’ मार्च के दौरान हुई हिंसा को लेकर बीजेपी बंद, जेपी नड्डा ने ममता बनर्जी पर साधा निशाना

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news