Bengal bandh: मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने कोलकाता में राज्य सचिवालय तक ‘नवान्न अभिजन’ मार्च के दौरान ‘शांतिपूर्ण’ प्रदर्शनकारियों के खिलाफ ‘क्रूर’ पुलिस कार्रवाई के विरोध में बुधवार, 28 अगस्त को 12 घंटे के बांग्ला बंद (पश्चिम बंगाल में हड़ताल) का आह्वान किया है. भाजपा ने 28 अगस्त को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक बांग्ला बंद की घोषणा की है.
#WATCH कोलकाता, पश्चिम बंगाल: RG कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बलात्कार-हत्या मामला में राज्य सरकार के खिलाफ विरोध जताने के लिए भाजपा ने 12 घंटे का ‘बंगाल बंद’ बुलाया है।
कल नबान्ना अभियान के दौरान पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किए जाने के बाद… pic.twitter.com/OJ5FkqMqmb
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 28, 2024
आरजी कर मेडिकल कॉलेज केस के विरोध में था मार्च
प्रदर्शनकारी 9 अगस्त को कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार-हत्या के मामले में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करने के लिए ‘नबान्न’ पहुंचने का प्रयास कर रहे थे.
Bengal bandh: कोलकाता पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने किया था बल प्रयोग
कोलकाता में एक विरोध रैली के गलत मोड़ पर चले जाने के बाद कोलकाता की सड़कों पर हिंसा और अराजकता की स्थिति पैदा हो गई. घटना के बाद केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने राज्य में “12 घंटे के बंद” का आह्वान किया.
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रदर्शनकारियों से निपटने में कोलकाता पुलिस की कथित ज्यादती की आलोचना करते हुए कहा, “दीदी के पश्चिम बंगाल में बलात्कारियों और अपराधियों की मदद करना उचित है.”
कुछ छात्र संगठनों और सरकारी कर्मचारियों ने किया था मार्च
मंगलवार को, नबन्ना अभियान का आयोजन अपंजीकृत छात्र संगठन पश्चिम बंग छात्र समाज और संग्रामी जौथा मंच द्वारा किया गया था. संग्रामी जौथा मंच राज्य सरकार के कर्मचारियों का संगठन है जो लंबे समय से अपने महंगाई भत्ते को केंद्र सरकार के समकक्षों के बराबर करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.
पश्चिम बंगाल राज्य सचिवालय के आसपास कड़ी सुरक्षा के बीच कोलकाता के कॉलेज स्क्वायर से रैली शुरू हुई और प्रदर्शनकारी हावड़ा के संतरागाछी इलाके में एकत्र हुए.
बीजेपी राज्य में उपद्रव भड़काने की कोशिश कर रही है- तृणमूल
भाजपा के बंद के आह्वान पर प्रतिक्रिया देते हुए, तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुणाल घोष ने कहा, “हम शुरू से ही कह रहे हैं कि छात्र समाज द्वारा प्रायोजित नबन्ना अभियान को भाजपा का समर्थन प्राप्त है. यह इस बात से स्पष्ट है कि छात्र प्रदर्शनकारियों के वेश में उपद्रवियों ने आज शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के नाम पर बड़े पैमाने पर उपद्रव मचाया. यह इस बात से स्पष्ट है कि भाजपा ने उपद्रव भड़काने के लिए बंद का आह्वान करने में कोई समय नहीं गंवाया.”
ये भी पढ़ें-जय शाह निर्विरोध चुने गये ICC के चेयरमैन , पहली दिसंबर से संभालेंगे पद