Sunday, September 8, 2024

Rajeev Pratap Rudy Nomination : राजीव प्रताप रूडी ने सारण से किया नामांकन , रोहिणी आचार्य के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव

सारण Rajeev Pratap Rudy Nomination : भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने गुरुवार को सारण लोकसभा सीट से लोकसभा के लिए अपना  नामांकन दाखिल कर दिया है. इस सीट से इंडिया गठबंधन की तरफ से राजद प्रमुख लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य मैदान में हैं और माना जा रहा है कि राजीव प्रताप रूडी का मुख्य मुकाबला रोहिणी आचार्य से ही है. रोहिणी आचार्य सारण में जम कर प्रचार कर रही है.खुद को सारण की बेटी बताकर लोगों से वोट मांग रही है.

Rajeev Pratap Rudy Nomination Rally
Rajeev Pratap Rudy Nomination Rally

Rajeev Pratap Rudy Nomination : सारण के मौजूदा सांसद है  रूडी

राजीव प्रताप रूडी वर्तमान में सारण से बीजेपी के मौजूदा सांसद है और एक बार फिर से पार्टी ने रूडी पर भरोसा जताते हुए अपने लोकसभा उम्मीदवार के तौर पर उन्हें सारण से उतारा है. नामांकन दाखिल करने के बाद रुडी ने मीडिया से बात की. रुडी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के संविधान बदलने वाले आरोप का जवाब देते हुए कहा  कि कुछ लोग अफवाह फैला कर वोट बटोरना चाह रहे हैं. ये सरासर गलत है. देश में अगर संविधान नहीं होता तो हम लोग लोकतंत्र का पर्व नहीं मना पाते..

रूडी के नामांकन के बाद रैली में गरजे राजनाथ

राजीव प्रताप रुडी के समर्थन में सारण पहुंच केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सारण की रैली में विपक्ष पर तो हमला किया ही, कहा राजीव प्रताप रुडी एक प्रशिक्षित पायलट है, मुझे भरोसा है कि इनके सामने सभी विरोधी हवा में उड़ जायेंगे.राजनाथ सिंह ने कहा कि सारण की जनता को पीएम मोदी की गारंटी पर पूरा भरोसा है. राजनाथ सिंह ने रैली में लोगों से वोट देन के अपील करते हुए कहा कि आप राजीव प्रताप रूडी को नहीं चुन रहे हैं बल्कि एक अजीम शख्सियत को चुन रहे हैं.

रोहिणी आचार्य का नाम लिये बिना राजद पर हमला

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रैली में कहा कि अब बिहार में लालटेन युग की वापसी नहीं होनी चाहिये. ये लोग लालटेन लाकर क्या करना चाहते हैं ?  ये लोग प्रदेश को एक बार फिर से जंगलराज और भ्रष्टाचार में डुबा देंगे.

राजनाथ सिंह ने कांग्रेस का नाम लिये बिना हमला किया. रक्षामंत्री ने कहा कि  धर्म के नाम पर आरक्षण की मांग हो रही है, ऐसा करने देंगे आप ? ये लोग जनता की आँखों में धूल झोंकने का काम कर रहे हैं.इस लिए इन लोगों को आने नहीं दीजियेगा.

आपको बता दें कि बिहार की सारण सीट पर पांचवे चरण में यानी 20 मई को वोटिंग होगी .सभी सातों चरण के पूरा होन के बाद  4 जून को लोकसभा चुनाव के रिजल्ट आयेंगे.

 

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news