Raipur by Election : छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा शीट के लिए कांग्रेस ने आकाश शर्मा को मैदान में उतारा है. आकाश शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के काफी करीबी माने जाते हैं और वर्तमान में यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष भी हैं.
Raipur by Election : रायपुर दक्षिण में कांग्रेस और भाजपा के बीच मुख्य मुकाबला
रायपुर दक्षिण से भाजपा ने सुनील सोनी को उम्मीदवार बनाया है.यहां कांग्रेस और भाजपा के बीच ही मुख्य मुकाबला होना है. इस विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा और देश के अन्य राज्यों में होने वाले चुनावों के साथ 23 नवंबर को मतगणना होगी. रायपुर दक्षिण की सीट भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद से खाली है.
कौन हैं कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा
आकाश शर्मा वर्तमान में प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष हैं और इससे पहले 7 साल तक NSUI के अध्यक्ष रह चुके हैं. माना जाता है कि आकाश शर्मा की प्रदेश के युवाओं की बीच अच्छी पकड़ है और वो पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी रहे हैं. आकाश शर्मा ने 2023 में भी इस जगह से अपनी दावेदारी पेश की थी, लेकिन उस समय महंत रामसुंदर दास को यहां से उम्मीदवार बनाया गया था.
इस बार रायपुर दक्षिण के लिए दिल्ली की केंद्रीय चुनाव समिति ने आकाश शर्मा का नाम तय किया है.
आकाश शर्मा का राजनीतिक सफर
आकाश शर्मा ने अपने राजनीतिक जीवन की शरुआत एक छात्र नेता के रुप में की है. वर्तमान समय में प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष हैं. इससे पहले NSUI के अध्यक्ष रह चुके हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजेश तिवारी के दामाद हैं. आकाश शर्मा की पढ़ाई लिखाई रायपुर से ही हुई है. आकाश 2007 में एनएसयूआई में हैं.साल 2022 में उन्होंने युवा कांग्रेस में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव जीता और इंटरव्यू के बाद प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व संभाला.
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट
रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट कांग्रेस और भाजपा दोनो के लिए महत्वपूर्ण है. इससे पहले यहां भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल विधायक थे. बृजमोहन अग्रवाल यहां से 8 बार के विधायक ऱह चुके थे. ये सीट भाजपा का गढ़ मानी जाती है. वहीं कांग्रेस को लग रहा है कि यहां आकाश शर्मा जैसे युवा चेहरे को उतारने से राजनीतिक फायदा मिल सकता है. यूथ अपने बीच युवा नेता को देखकर खुद को जोड़ पायेंगे.