Asia Cup Hockey 2024 : इंडियन जूनियर हॉकी टीम ने मेन्स जूनियर एशिया कप (Men’s Junior Asia Cup 2024) में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार तीसरी बार टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया है. ओमान की राजधानी मस्कट में हुए टूर्नामेंट के फाइनल मैच में इंडियन जूनियर हॉकी टीम ने पाकिस्तान को 5-3 से हराया.
भारत की इस शानदार जीत में अराइजीत सिंह हुंडल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अराइजीत सिंह ने फाइनल मुकाबले में दनादन 4 गोल दागकर खिताब भारत के नाम करवा दिया. अराइजीत सिंह की जोरदार खेल की बदौलत डिफेंडिंग चैंपियनन भारत अपने खिताब को बरकरार रखने में सफल रहा.
Asia Cup Hockey 2024 :अराइजीत सिंह हुंडल ने दिखाया शानदार गेम
जूनियर चैंपियन अराइजीत सिंह हुंडल ने गेम के पहल हाफ में 18वें और 54वें मिनट पर तीन पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला और 47वें मिनट पर फिर से लंबा गोल मारा . भारत कि लिए एक और गोल गेम के 19वें मिनट में दिलराज सिंह ने किया. वहीं पाकिस्तान की तरफ से भी जानकर डिफेंड किया गया. सूफियान खान ने मैच के 30वें और 39वें मिनट पर मिले दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला.
हन्नान शाहिद ने मैच के तीसरे मिनट में ही पहला गोल कर के भारत पर दवाब बनाने की कोशिश की . मैच के पहले भाग में शुरु में पाकिस्तान का पलड़ा भरी दिखा. तीसरे मिनट में ही गोल करके हन्नान शाहिद ने भारत पर दवाब बनाने की कोशिश की, लेकिन उनका ये दवाब केवल कुछ सेंकेंड में ही भारतीय खिलाडियों ने वापस कर दिया . भारत को पैनल्टी कॉर्नर मिला और अराइजीत हुंदल ने इसे गोल में बदल कर गेम को एक एक से बराबर कर दिया.
गेम के दूसरे क्वार्टर में भारतीय खिलाडी अटैंकिंग मोड में आ गये और 18वें मिनट में दूसरा पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया और हुंडल ने उसे गोल में बदल दिया. एक मिनट बाद ही दिलराज ने जबर्दस्त फील्ड गोल करते हुए भारत को 3-1 से बढत दिला दी.
एशिया कप का ये मुकाबला शानदार रहा दोनों टीमों ने जी जान लगा दिया लेकिन भारत ने आखिर के 10 मिनट में पाकिस्तान पर जबर्दस्त दबाव बनाया और पेनल्टी कॉर्नर्स के जरिये अराइजीत हुंडल ने बेहतरीन गोल करके भारतीय टीम का जीत 5-3 से सुनिश्चित कर दी.
एशिया कप टूर्नामेंट में भारत का पांचवां खिलाब
महाद्वीपीय हॉकी टूर्नामेंट में ये भारत का पांचवां चैपियनशिप खिताब है. इससे पहले भारत ने 2004, 2008, 2015 और 2023 में इस खिताब को अपने नाम किया था. 2021 में कोविड-19 महामारी के कारण टूर्नामेंट का आयोजन हो सका था.