Saturday, January 11, 2025

Congress foundation day: सर पर टोपी और सफेद टी-शर्ट में फिर दिखा राहुल गांधी का स्वेग, सर्दी नहीं लगने के सवाल पर बोले- अभी तो टी शर्ट ही चल रही है

कांग्रेस पार्टी बुधवार को अपना 138वां स्थापना दिवस (Congress foundation day) मना रही है. इस मौके पर पार्टी के दिल्ली में एआईसीसी मुख्यालय पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झंडा फहराया. इस दौरान कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. स्थापना दिवस (Congress foundation day) पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, हमें कांग्रेस पार्टी को समावेशी बनाने के लिए इससे महिलाओं, वंचित तबकों, युवाओं और बुद्धिजीवियों को हमारे साथ जोड़ना होगा. उन्होंने कहा, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से देशभर में करोड़ों कार्यकर्ताओं को संजीवनी मिली है.

ये भी पढ़े- MGNREGA: मनरेगा के बकाये को लेकर भिड़े कांग्रेस-बीजेपी, खड़गे ने लगाया ग्रामीण भारत से रोजगार के अधिकार को छीनने का आरोप

ठंड में फिर दिखा राहुल गांधी का टी-शर्ट स्वेग

बुधवार को कांग्रेस के 138वां स्थापना दिवस कार्यक्रम (Congress foundation day) में राहुल गांधी फिर सफेद टी-शर्ट में नज़र आए. सर पर सफेद टोपी और हाफ स्लीव की टी-शर्ट ने फिर सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. पत्रकारों ने जब राहुल गांधी से पूछा की उन्हें सर्दी नहीं लगती तो राहुल गांधी मुसकुरा दिए और बोले “टी-शर्ट ही चल रही है और जबतक चल रही है चलेगी.”

सोमवार से ट्रेंड कर रहा है राहुल का अंदाज़

आपको बता दें सोमवार को दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने जब सुबह साढ़े सात बजे राहुल राजघाट, शांति वन , राष्ट्रीय स्मृति, विजय घाट, वीर भूमि और शक्ति स्थल पहुंचे थे तब दिल्ली का तापमान कुछ 7 डिग्री था और उस दिन न्यूनतम तापमान 4 डिग्री था. राहुल गांधी ने उसदिन भी सिर्फ सफेद टी-शर्ट पहन रखी थी. तब सोशल मीडिया से लेकर आम लोगों के मन में उनका ये टी-शर्ट अवतार जिज्ञासा का कारण बन गया है. लोग पूछ रहे थे, राहुल गांधी को सर्दी नहीं लगती है क्या? ये सवाल खास कर पिछले हफ्ते से लोगों के मन में था जब हरियाणा से आई राहुल गांधी की तस्वीरों में उनके आसपास के सभी लोग स्वेटर और जैकेट पहने नज़र आए जबकि राहुल गांधी सफेद टी-शर्ट में थे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news