Chirag Paswan : बिहार में प्रदेश लेक सेवा आयोग के रिक्ज एक्जामिनेशन की डिमांड को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच आज शुक्रवार को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद चिराग पासवान ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग के मुद्दे को लेकर उन्होने अपनी तरफ से राज्यपाल को पूरे मामले के बारे में बताया है. चिराग पासवान ने कहा कि बिहार की सरकार किसी भी हालत में छात्रों के साथ अन्याय नहीं होने देगी यह मेरा विश्वास है .
Chirag Paswan : राज्यपाल के साथ किया शिष्टाचार भेंट
मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये एक शिष्टाचार मुलाकात थी. बिहार में नये राज्यपाल के शपथ ग्रहण के बाद चिराग पासवान की ये राज्यपाल से पहली मुलाकात थी.
बिहारियों के लेकर अरविंद केजरीवाल का बयान भड़के चिराग पासवान
चिराग पासवान ने आम आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के बिहार-यूपी वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जिस तरीके से बिहारी को लेकर आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया है, वो बिल्कुल गलत है.इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
अरविंद केजरीवाल ने क्या दिया है बयान
दरसअल अरविंद केजरवाल ने दिल्ली मे भाजपा पर फर्जी वोटर बनवाने को कर एक आरोप लगाया जिसमें कहा कि भाजपा वाले बिहार-यूपी से लोगों को यहां लाकर वोटर बनवा रहे हैं. चिराग पासवान ने केजरीवाल को इसी बयान पर घेरा और कहा कि ये वही लोग हैं जो वोट भी लेते हैं और गाली भी देते हैं . बिहार की जनता कभी उनको माफ नहीं करेगी और 8 फरवरी को दिल्ली में एनडीए की सरकार बनने जा रही है .
बिहार में भी खत्म होगा इंडिया गठबंधन – चिराग पासवान
इंडिया गठबंधन को लेकर आ रहे बयानों के देखते हुए चिराग पासवान ने कहा कि दिल्ली में और देश में इंडिया गठबंधन खत्म हो रहा है और अब बिहार में भी इंडिया गठबंधन खत्म हो जाएगा. मेरा विश्वास है और विधानसभा चुनाव में निश्चित तौर पर यहां इंडिया गठबंधन नहीं रहेगा और यहां भी फिर 225 सीटों के साथ एनडीए की सरकार बनेगी.
आलोक मेहता के ठिकानों पर ईडी रेड पर प्रतिक्रिया
आलोक मेहता के ठिकानों पर ईडी के रेड पर उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर एजेंसी को कोई इनपुट मिला होगा . इस इनपुट के आधार पर छापेमारी होती है लोगों को यह समझना चाहिए. कार्रवाई किसी राजनीतिक तौर पर नहीं की जाती है एजेंसी कार्रवाई इनपुट के आधार पर करती है