Darbhanga Airport : बिहार को अंतराष्ट्रीय स्तर पर दुनिया से जोड़ने के लिए राज्य सरकार ने बड़े फैसले किये हैं. सरकार ने प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए एयरपोर्ट्स के विस्तारिकरण की योजना बनाई है. नीतीश कैबिनेट ने दरभंगा और रक्सौल में हवाई अड्डे के विस्तार के लिए भूमि अधिग्रहण को मंजूरी दी है ,जिसके लिए सरकार 450 करोड़ की रकम खर्च करेगी.
Darbhanga Airport के लिए 89.75 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण
दरभंगा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण और इसे इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने के लिए 89.75 एकड़ यानी तकरीबन 90 एकड़ जमीन के अधिग्रहण को राज्यसरकार ने मंजूरी दी है, वहीं रक्सौल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के लिए 139 एकड़ भूमि के अधिग्रहण को सरकार की मंजूरी मिली है. भूमि अधिग्रहण के लिए राज्य सरकार 450 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि मुआवजे पर खर्च करेगी.
दरभंगा और रक्सौल दोनों एयरपोर्ट का होना है विस्तारीकऱण
बिहार में दरभंगा और रक्सौल दोनों एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है, ताकि यहां से अंतराष्ट्रीय उडाने शुरु की जा सकें और अंतराष्ट्रीय उड़ानों की यहां लैंडिंग भी हो सके. दरभंगा एयरपोर्ट पर एक नया सिविल एनक्लेव बनाया जा रहा है. पिछले साल अक्टूबर में पीएम मोदी ने इसका शिलान्यास किया था.
इस समय दोनों एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिग की सुविधा नहीं है. नाइट लैंडिंग की सुविधा के लिए लगातार काम जारी है. दरभंगा में 912 करोड़ की लागत से नया टर्मिनल भवन और अन्य सुविधाएं विकसित की जा रही हैं.सरकार का दाव है कि जल्द ही यहां से अंतरराष्ट्रीय विमानों का भी परिचालन भी शुरू हो जायेगा.
संजय झा ने एक्स पर पोस्ट लिखकर दी जानकारी
दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की दिशा में बड़ा फैसला!
हमें साझा करते हुए खुशी है कि आज माननीय मुख्यमंत्री @NitishKumar जी की अध्यक्षता में हुई राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में #दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के उद्देश्य से 89.75 एकड़ भूमि के… pic.twitter.com/wt0tqywpWr
— Sanjay Kumar Jha (@SanjayJhaBihar) January 10, 2025