गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी के OBC होने को लेकर बवाल खड़ा हो गया. कांग्रेस सांसद ने अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान बयान देकर कहा कि मोदी जी को बीजेपी की गुजरात सरकार ने OBC बनाया है. राहुल के इस बयान को फौरन बीजेपी झूठा करार दिया. लेकिन बीजेपी के बयान के बाद राहुल गांधी बीजेपी को शुक्रिया कहने लगे. जानिए क्या है पूरा मामला
नरेंद्र मोदी जन्म से OBC नहीं हैं
गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ओडिशा में थी. राहुल गांधी ने यहां कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्म से OBC नहीं हैं. इस बयान की एक क्लीप राहुल ने अपने एक्स अकाउंट पर भी शेयर की. राहुल ने लिखा, ”सच सुनो! नरेंद्र मोदी जन्म से OBC नहीं हैं, उन्हें OBC गुजरात की भाजपा सरकार ने बनाया है. वह कभी पिछड़ों के हक़ और हिस्सेदारी के साथ न्याय नहीं कर सकते. नरेंद्र मोदी जातिगत गिनती नहीं करने वाले. जातिगत गिनती कांग्रेस ही कर के दिखाएगी.”
सच सुनो!
नरेंद्र मोदी जन्म से OBC नहीं हैं, उन्हें OBC गुजरात की भाजपा सरकार ने बनाया है।
वह कभी पिछड़ों के हक़ और हिस्सेदारी के साथ न्याय नहीं कर सकते।
नरेंद्र मोदी जातिगत गिनती नहीं करने वाले।
जातिगत गिनती कांग्रेस ही कर के दिखाएगी। pic.twitter.com/GqT00YFbao
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 8, 2024
कुछ लोग सिर्फ सर्टिफिकेट से पिछड़े होते हैं, जन्म से नहीं
राहुल गांधी के नरेंद्र मोदी के ओबीसी नहीं होने वाले बयान पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का कहना है, “…मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि कुछ लोग सिर्फ सर्टिफिकेट से पिछड़े होते हैं, जन्म से नहीं…”
#WATCH | Varanasi: On Rahul Gandhi’s statement, Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav says, “… All I want to say is that some people are only backward by certificate, not by birth…” pic.twitter.com/mfbIXKhOzk
— ANI (@ANI) February 8, 2024
राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं-अमित मालविय
जाति जनगणना और ओबीसी आरक्षण को लेकर हमेशा बैकफुट पर रहने वाली बीजेपी बिना देर किए राहुल के बयान को गलत साबित करने में लग गई. बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालविय ने पीएम की जाति तेली को गुजरात सरकार द्वारा 1999 को ओबीसी के रूप में अधिसूचित करने के लिए जारी अधिसूचित पोस्ट कर दी.
अमित मालविय ने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी जाति को ओबीसी के रूप में अधिसूचित कराया: राहुल गांधी यह सरासर झूठ है. पीएम नरेंद्र मोदी की जाति को उनके गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से पूरे 2 साल पहले 27 अक्टूबर 1999 को ओबीसी के रूप में अधिसूचित किया गया था. लिंक: https://ncbc.nic.in/Writereaddata/note15635288544824097205.pdf… जवाहरलाल नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक पूरा नेहरू-गांधी परिवार ओबीसी के खिलाफ रहा है.”
Prime Minister Narendra Modi got his caste notified as an OBC after he became the Chief Minister of Gujarat: Rahul Gandhi.
This is a blatant lie. PM Narendra Modi’s caste was notified as an OBC on Oct 27, 1999, a full 2 years BEFORE he became the Chief Minister of Gujarat.… pic.twitter.com/lDU3uJrHwJ
— Amit Malviya (@amitmalviya) February 8, 2024
राहुल गांधी ने कहा बीजेपी को शुक्रिया
बीजेपी के जबाव के बाद राहुल गांधी ने फिर एक पोस्ट किया. राहुल गांधी ने लिखा, “मोदी जी जन्म से नहीं बल्कि ‘कागज़ी OBC’ हैं. वह अपने जन्म के 5 दशक बाद तक OBC नहीं थे. मेरे इस सच पर मुहर लगाने के लिए भाजपा सरकार का धन्यवाद.”
मोदी जी जन्म से नहीं बल्कि ‘कागज़ी OBC’ हैं।
वह अपने जन्म के 5 दशक बाद तक OBC नहीं थे।
मेरे इस सच पर मुहर लगाने के लिए भाजपा सरकार का धन्यवाद। pic.twitter.com/BkT8TRfZaN
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 8, 2024
असल में बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव एक जाति गनगणना को मुद्दा नहीं बनने देना चाहती. पीएम मोदी ये तक कह चुकें हैं कि देश में सिर्फ दो जाति है एक अमीर और एक गरीब. जबकि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन शुरु से ही जाति जनगणना और ओबीसी आरक्षण को लेकर चल रही है. राहुल गांधी ने बुधवार को तो ये भी एलान किया था कि अगर वो सत्ता में आए तो “आरक्षण पर 50% की लिमिट है, हम उसे उखाड़ कर फेंक देंगे – ये कांग्रेस और INDIA की गारंटी है.”
ये भी पढ़ें-Bharat Jodo Nyay Yatra: 16 फरवरी को बीजेपी के साथ गठबंधन का एलान करेंगी…