Monday, December 23, 2024

Rahul Gandhi: मोदी जी जन्म से नहीं बल्कि ‘कागज़ी OBC’ हैं, मेरे इस सच पर मुहर लगाने के लिए भाजपा सरकार का धन्यवाद

गुरुवार को प्रधानमंत्री मोदी के OBC होने को लेकर बवाल खड़ा हो गया. कांग्रेस सांसद ने अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान बयान देकर कहा कि मोदी जी को बीजेपी की गुजरात सरकार ने OBC बनाया है. राहुल के इस बयान को फौरन बीजेपी झूठा करार दिया. लेकिन बीजेपी के बयान के बाद राहुल गांधी बीजेपी को शुक्रिया कहने लगे. जानिए क्या है पूरा मामला

नरेंद्र मोदी जन्म से OBC नहीं हैं

गुरुवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा ओडिशा में थी. राहुल गांधी ने यहां कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्म से OBC नहीं हैं. इस बयान की एक क्लीप राहुल ने अपने एक्स अकाउंट पर भी शेयर की. राहुल ने लिखा, ”सच सुनो! नरेंद्र मोदी जन्म से OBC नहीं हैं, उन्हें OBC गुजरात की भाजपा सरकार ने बनाया है. वह कभी पिछड़ों के हक़ और हिस्सेदारी के साथ न्याय नहीं कर सकते. नरेंद्र मोदी जातिगत गिनती नहीं करने वाले. जातिगत गिनती कांग्रेस ही कर के दिखाएगी.”

कुछ लोग सिर्फ सर्टिफिकेट से पिछड़े होते हैं, जन्म से नहीं

राहुल गांधी के नरेंद्र मोदी के ओबीसी नहीं होने वाले बयान पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का कहना है, “…मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि कुछ लोग सिर्फ सर्टिफिकेट से पिछड़े होते हैं, जन्म से नहीं…”

राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं-अमित मालविय

जाति जनगणना और ओबीसी आरक्षण को लेकर हमेशा बैकफुट पर रहने वाली बीजेपी बिना देर किए राहुल के बयान को गलत साबित करने में लग गई. बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालविय ने पीएम की जाति तेली को गुजरात सरकार द्वारा 1999 को ओबीसी के रूप में अधिसूचित करने के लिए जारी अधिसूचित पोस्ट कर दी.

अमित मालविय ने लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात का मुख्यमंत्री बनने के बाद अपनी जाति को ओबीसी के रूप में अधिसूचित कराया: राहुल गांधी यह सरासर झूठ है. पीएम नरेंद्र मोदी की जाति को उनके गुजरात के मुख्यमंत्री बनने से पूरे 2 साल पहले 27 अक्टूबर 1999 को ओबीसी के रूप में अधिसूचित किया गया था. लिंक: https://ncbc.nic.in/Writereaddata/note15635288544824097205.pdf… जवाहरलाल नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक पूरा नेहरू-गांधी परिवार ओबीसी के खिलाफ रहा है.”

राहुल गांधी ने कहा बीजेपी को शुक्रिया

बीजेपी के जबाव के बाद राहुल गांधी ने फिर एक पोस्ट किया. राहुल गांधी ने लिखा, “मोदी जी जन्म से नहीं बल्कि ‘कागज़ी OBC’ हैं. वह अपने जन्म के 5 दशक बाद तक OBC नहीं थे. मेरे इस सच पर मुहर लगाने के लिए भाजपा सरकार का धन्यवाद.”

असल में बीजेपी 2024 के लोकसभा चुनाव एक जाति गनगणना को मुद्दा नहीं बनने देना चाहती. पीएम मोदी ये तक कह चुकें हैं कि देश में सिर्फ दो जाति है एक अमीर और एक गरीब. जबकि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन शुरु से ही जाति जनगणना और ओबीसी आरक्षण को लेकर चल रही है. राहुल गांधी ने बुधवार को तो ये भी एलान किया था कि अगर वो सत्ता में आए तो “आरक्षण पर 50% की लिमिट है, हम उसे उखाड़ कर फेंक देंगे – ये कांग्रेस और INDIA की गारंटी है.”

ये भी पढ़ें-Bharat Jodo Nyay Yatra: 16 फरवरी को बीजेपी के साथ गठबंधन का एलान करेंगी…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news