केरल में अपने लोकसभा संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंचे राहुल गांधी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री पर एक बार फिर जमकर हमला किया. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि मैंने लोकसभा में पीएम से पूछा था कि अडानी का शेल कंपनी में पैसा है. हमने प्रधानमंत्री जी से पूछा था कि क्या अडानी के लिए नियम बदल गये. इसके साथ ही हमने दूसरे सवाल भी संसद में उठाये थे. लेकिन प्रधानमंत्री ने उनके जवाब नहीं दिए.
ये भी पढ़ें- Valentine Day: वैलेंटाइन डे पर करे गायों की पूजा- यूपी पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह का बयान
मैंने किसी का अपमान नहीं किया-राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि “संसद में मेरे भाषण के कुछ अंश हटा दिए गए. मैंने किसी का अपमान नहीं किया. मैंने जो कहा उसके संबंध में मुझे सबूत दिखाने के लिए कहा गया था और मैंने लोकसभा अध्यक्ष को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने सबूत के साथ हर बिंदु को हटा दिया है.”
पीएम मोदी ने मेरा अपमान किया- राहुल गांधी
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने संसद में नेहरु सरनेम को लेकर दिए गए पीएम के बयान पर कहा कि “देश के प्रधानमंत्री ने सीधे तौर पर मेरी बेइज्जती की लेकिन उनकी बातों को ऑफ द रिकॉर्ड नहीं किया जाता. उन्होंने कहा कि आपका नाम गांधी क्यों है, नेहरू क्यों नहीं?”
सच्चाई हमेशा सामने आती है-राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद ने कहा कि उनको अपने अपमान की परवाह नहीं है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि “ये मायने नहीं रखता क्योंकि सच्चाई हमेशा सामने आती है.. आपको बस इतना करना था कि जब मैं बोल रहा था तो मेरे चेहरे और उनके चेहरे को देखना था उन्होंने (प्रधानमंत्री) कितनी बार पानी पिया और कैसे पानी पीते हुए उनके हाथ कांप रहे थे.”